24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BDAY SPL: बॅालीवुड की कूल मॅाम किरण खेर के ये 8 DIALOGUES हैं लाजवाब

एक्ट्रेस किरण खेर का आज जन्मदिन है।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 14, 2018

kiran kher famous dialogues

kiran kher famous dialogues

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर का आज जन्मदिन है। अपनी शानदार एक्टिंग से किरण खेर ने आज पूरी इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना रखी है। उन्हें ज्यादातर मां के किरदार में देखा गया है। उनके यूनीक डायलॉग्स लोगों के जहन में बसे हुए हैं। आज हम उन्हीं कुछ डॅायलाग पर बात करेंगे।

जब सलमान ने सुना पिता सलीम का ये खास मैसेज, टीवी शो पर आखें हुई नम!

1. वीर-जारा

मोहब्बत किताबों में होती है, शायरी में होती है, जिंदगी में नहीं

अरमान-नीरू के रिश्ते में आया अजीब मोड़, कोर्ट में अरमान को सजा पाता देख नीरू ने केस लिया वापस

2. देवदास

आई तो तुझे दुआएं देने थी की तेरे घर चांद सा बेटा हो, पर अब तो यही दुआ निकलती है कि तेरा घर चांदनी से आबाद हो, तेरे घर भी बेटी हो

जब वरुण ने रेखा से की एक ITEM SONG पर गाने की फरमाइश, रेखा ने कर दी INSULT!

3. खूबसूरत

भगवान जी आप तो सब जानते हो आपसे क्या फॅारमेलिटी करना, बस मिली को बंदा मिल जाए।

रबड़ की तरह फ्लेक्सिबल हैं सलमान की यह एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पर डाला खतरनाक वीडियो

4. रंग दे बसंती

क्या फटे-फटे कपड़े पहन जैंटलमेन बनेया फिरता है।

गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह मारने के जुर्म में अरमान कोहली हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

5. दोस्ताना

जीते रहो, फूलो-फलो, खेर छड्डो

WHAT! 'संजू' के इस सीन को लेकर लोगों ने उठाए सवाल, सेंसर बोर्ड से की सीन हटाने की मांग

6. मैं हू ना

थोड़ी तोंद होनी चाहिए, सुखी आदमी की निशानी होती है।

रेस 3' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे ये बड़े सितारे, सलमान से लेकर क्रिकेटर धोनी का दिखा कूल अंदाज

7. कंब्ख्त इश्क

हारमोन्स दिमाग में घुस जाते हैं तो दिमाग सड़ जाता हैं।

प्रेग्नेंट होने के बावजूद इन 8 अभिनेत्रियों ने नहीं छोड़ा काम, बेबी बंप दिखने के बावजूद करने आईं शूटिंग

8. खूबसूरत

हम? ये हम-हम क्या होता है? बस तुम। स्टाइल मारता फिरता है।