28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: 17 साल छोटी उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के आगे मीका सिंह हार गए थे अपना दिल, करना चाहते थे शादी

आज है उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) का जन्मदिन मीका सिंह ( Mika Singh ) करना चाहते थे उर्वशी रौतेला से शादी

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 25, 2020

Urvashi Rutela Birthday Special

Urvashi Rutela Birthday Special

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे सुंदर हसीना उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) का आज जन्मदिन है। ये बाला बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्री में से एक हैं। इनकी झलक देखने के लिए ना जाने लोग क्या से क्या कर देते हैं। इनके हुस्न का जादू केवल फैंस तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पर भी चल चुका है। उर्वशी के दीवानों की लिस्ट में बॉलीवुड के पॉप सिंगर मीका सिंह ( Mika Singh ) का नाम भी शामिल हैं। जी हां, अपने गानों से पार्टियों में जान भरने वाले मीका उर्वशी की खूबसूरती के आगे अपना दिल हार बैठे थे।

मीका सिंह उर्वशी के प्यार में इतने दीवाने हो गए थे कि वो उर्वशी रौतेला से शादी करने का मन बना बैठे थे। मीका उर्वशी से 17 साल बड़े थे। मीका खुद पर इतना भरोसा करने लगे थे कि वो सरेआम अपने प्यार का इज़हार करने लगे थे। सोशल मीडिया हो या फिर कोई इंटरव्यू वो अपने फैंस को कहते थे कि वो जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू में जब मीका सिंह से उनकी शादी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बिना की हिचकिचाहट के तुरंत कहा कि वो 'सनम रे' ( Sanam Re ) की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से शादी करना चाहते हैं।

इस कपल की लव स्टोरी को सामने लाने में सबसे बड़ा हाथ केआरके का था। कमाल खान ( Kamal Khan ) जो अक्सर अपने बयानों और ट्वीट की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। उन्होंने मीका सिंह के वैलेटाइन पोस्ट का काफी हाई लाइट किया था। जिसमें मीका सिंह और उर्वशी साथ में थे। उनकी ये बात कहीं ना कहीं काफी ठीक भी थी। क्योंकि अक्सर मीका और उर्वशी और साथ में ही स्पॉट किया जाता किया था। लेकिन जब शादी को लेकर उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया तो उनका जवाब बहुत ही उल्टा था। उन्होंने कहा कि वो अभी अपने करियर पर फोक्स करना चाहती है। पहले उनके भाई-बहनों की शादी हो जाए तब वो अपनी शादी के बारें में विचार करेंगी।

उर्वशी रौतेला की वर्क फ्रंट की बात करें, तो लास्ट टाइम उन्हें 'पागलपंती' ( Pagalpanti ) फिल्म में देखा गया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया गया। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज़ हुआ था। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उनके गाने बिजली की तार को मिलियन व्यूज मिलें जिसका जश्न उर्वशी रौतेला ने बड़ी धूमधाम से मनाया।