scriptसिंगल पैरेंट बन नीना ने अकेले पाला अपनी बेटी को, आज देश की मशहूर डिजाइनर्स में से एक हैं उनकी लाडली | birthday special: neena gupta daughter masaba gupta unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

सिंगल पैरेंट बन नीना ने अकेले पाला अपनी बेटी को, आज देश की मशहूर डिजाइनर्स में से एक हैं उनकी लाडली

नीना को अपनी प्रोफेश्नल लाइफ से सफलता मिली उतनी ही निजी जिंदगी वह अकेली रह गईं।

Jul 04, 2018 / 09:16 am

Riya Jain

 neena gupta daughter masaba gupta unknown facts

neena gupta daughter masaba gupta unknown facts

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता का जन्मदिन है। नीना ने टीवी सीरियल ‘खानदान’ से छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया। लेकिन जितनी नीना को अपनी प्रोफेश्नल लाइफ से सफलता मिली उतनी ही निजी जिंदगी वह अकेली रह गईं। नीना को वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था। दोनों की एक बेटी मसाबा पैदा हुई लेकिन इस जोड़े ने कभी शादी नहीं की। नीना ने अकेले मसाबा की परवरिश की है।

neena

आज मसाबा भारत में ही नहीं विदेश में भी अपने काम को लेकर मशहूर हैं। नीना और क्रिकेटर विवियन रिर्चड्स की रिलेशनशिप की खबरों के बीच नीना की प्रेग्नेंसी की बात सामने आई जिसके बाद साल 1989 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया। लेकिन नीना ने बिना किसी की मदद के सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की। आज मसाबा का नाम बड़े बड़े डिजाइनर्स की लिस्ट में शुमार है। पर आपको बता दें कुछ साल पहले मसाबा ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी थी।

दरअसल, इसकी शुरुआत हुई जब मसाबा के बारे में ट्रोलर्स ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी आरंभ की। मसाबा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाए जाने का समर्थन किया था। जब लोगों ने उनके खिलाफ गलत बातें लिखना शुरू कीं तो मसाबा ने बिना डरे एक ऐसा पोस्ट लिखा जिसके बाद सभी की बोलती बंद हो गई।

मसाबा ने फैसबुक पर एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में मैंने अन्य मामलों की तरह पटाखों पर बैन के मामले में अपनी राय दी। जिस पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। मुझे ‘नाजायज औलाद’ और ‘वेस्ट इंडियन’ कहा गया। मैं इस पर गर्व महसूस करती हूं, क्योंकि मैं दो जायज शख्स‍ियतों की संतान हूं’।

neena
मैंने अपनी जिदंगी पर्सनल और प्रोफेशनली बेहतर बताई है, जिस पर मुझे गर्व है। मैं अपने लिए ऐसे नाम दस साल की उम्र से सुनती आ रही हूं.। ये दोनों शब्द मैं अखबार में भी पढ़ती आई हूं। मेरी वैधता मेरे काम से और समाज को दिए मेरे योगदान से आती है’।
neena
उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने समर्थन भी किया। खेर उम्मीद करते हैं कि मसाबा इसी तरह अपना जज्बा कायम रखें और अपने करियर की बुलंदियों को हासिल करें।

Home / Entertainment / Bollywood / सिंगल पैरेंट बन नीना ने अकेले पाला अपनी बेटी को, आज देश की मशहूर डिजाइनर्स में से एक हैं उनकी लाडली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो