29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा ठुकरा चुकी हैं 600 करोड़ की संपत्ति, एक लीक हुए टेप ने मचा दी थी खलबली, इनसे भी जुड़ चुका नाम

निधन के वक्त शानदार अमरोही 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे और वह अपना पूरा शेयर प्रीति जिंटा के नाम कर देना चाहते थे...  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 31, 2019

Preity zinta

Preity zinta

बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल के रूप में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा 44 बसंत पार कर चुकी हैं। आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 31 जनवरी 1975 को जन्मी प्रीति ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलगू, पंजाबी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि प्रीति पिछले काफी दिनों से फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं। शादी के बाद वह विदेश शिफ्ट हो गईं। वे आईपीएल के दौरान अक्सर अपनी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आती हैं। हाल ही में वह फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में एक पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आई थी, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स बॉफिस की खिड़की फ्लॉप साबित हुई थी।

प्रीति ने छोड़ दिए थे 600 करोड़ रुपए
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि एक्टिंग और बिजनेस के अलावा प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए आर्टिकल्स भी लिखा करती थीं। यहीं नहीं एक बार उन्होंने 600 करोड़ रुपए भी छोड़ दिए थे। बता दें कि जब शानदार अमरोही ने दुनिया को अलविदा कहा तो प्रीति जिंटा के पास 600 करोड़ रुपए पाने का मौका आया था। दरअसल, प्रीति जिंटा को शानदार अमरोही की गोद ली हुई बेटी बताया जाता है। निधन के वक्त शानदार अमरोही 600 करोड़ की संपत्ति मालिक थे और वह अपना शेयर प्रीति जिंटा के नाम पर देना चाहते थे। हालांकि, प्रीति जिंटा ने संपत्ति लेने से इनकार कर दिया था।

सलमान के टेप पर हुआ विवाद
प्रीति के इस विवाद को शायद लोग भूल चुके हैं। लेकिन इस विवाद ने प्रीति को कई मुश्किलों में ड़ाल दिया था। दरअसल, सलमान का एक टेप जारी हुआ था जिसमें सलमान की आवाज में ये कहा गया था कि वो प्रीति के साथ सो चुके हैं। हालांकि जब प्रीति ने केस किया और इसकी जांच हुई तो टेप गलत निकला। ये घटना फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के दौरान हुई थी। सलमान और प्रीति आज भी बेहद करीब दोस्त हैं।

Preity Zinta lifestyle unknown facts" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/31/priety2_4061552-m.jpg">

इनके साथ जुड़ चुका है नाम
बता दें कि प्रीति का नाम निर्देशक शेखर कपूर, क्रिकेटर युवराज सिंह, आॅस्ट्रेलियन किक्रेटर ब्रेट ली, अभिनेता सैफ अली खान, हॉलीवुड एक्टर लॉस जेलसन, बिजनेस विक्रम चटवाल और उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के साथ जुड़ चुका है।

34 बच्चों की मां हैं प्रीति जिंटा
साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथ आश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था। इन 34 लड़कियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी प्रीति ने ले रखी है।

2 साल पहले की 10 साल छोटे बिजनेसमैन से शादी
बता दें कि प्रीति जिंटा ने दो साल पहले 2016 में 10 साल छोटे अमरीकन सिटिजन ब्‍वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। प्रीति फिलहाल मैरिड लाइफ इंज्‍वॉय कर रही हैं।