6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर सिंह के इन दमदार डायलॉग पर जमकर बजीं तालियां और सीटियां, आज भी लोग करते हैं याद

रणवीर आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 06, 2018

Birthday special ranveer singh 5 best dialouges

Birthday special ranveer singh 5 best dialouges

'आंधी रोके तो हम तूफान ... तूफान रोके तो हम आग का दरिया' बॉलीवुड में रणवीर सिंह जहां अपने अलग तरह के रोल निभाने को लेकर जाने जाते हैं। वहीं उनकी फिल्मों के दमदार डॉयलॉग्स भी काफी फेमस हैं। ऐसे ही दमदार डॉयलॉग्स वाले रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है। रणवीर आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में साल 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू करने वाले रणवीर आज दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनकी फिल्मों के हिट डॉयलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

pics: रणवीर सिंह के इन ड्रेसिंग को कोई नहीं कर सकता है कॉपी, कई बार बन चुका है मजाक

10 साल बाद एक बार फिर इस सुपरस्टार खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी प्रियंका


“चीते की चाल, बाज़ की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते ... कभी भी मात दे सकती है”- बाजीराव - मस्तानी

“तेरे बिना किसी चीज़ में मौज नहीं … न लड़कियां ताड़ने में, न चाय में, न चाउमिन में”- बैंड बाजा बारात

रणवीर और शाहरुख के हिट गाने का मजाक उड़ाते नजर आए रणबीर कपूर, वीडियो हुआ वायरल

“आंधी रोके तो हम तूफान ... तूफान रोके तो हम आग का दरिया”- बाजीराव -मस्तानी

खूंखार विलेन से लेकर रोमांटिक हीरो तक इन 5 रोल ने बनाया रणवीर को सुपरस्टार, जानें कौन सी हैं वो फिल्में

“अगर जिगर की जगह जिगर है और जिगर में दम है … तो रोक ले आके”- गुंडे

सरेआम दीपिका संग रोमांटिक होते दिखे रणवीर, कई बार तो पार की हद

“मेरी मर्दानगी के बारे में आप गांव की किसी भी लड़की से पूछ सकते हो … रिपोर्ट अच्छी मिलेगी”- रामलीला

रणवीर के इंटीमेट सीन्स की वजह से हिट हो गईं ये 5 फिल्में, जानें उन हॉट सीन्स के बारे में