
Birthday special ranveer singh 5 best dialouges
'आंधी रोके तो हम तूफान ... तूफान रोके तो हम आग का दरिया' बॉलीवुड में रणवीर सिंह जहां अपने अलग तरह के रोल निभाने को लेकर जाने जाते हैं। वहीं उनकी फिल्मों के दमदार डॉयलॉग्स भी काफी फेमस हैं। ऐसे ही दमदार डॉयलॉग्स वाले रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है। रणवीर आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में साल 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू करने वाले रणवीर आज दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनकी फिल्मों के हिट डॉयलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
“चीते की चाल, बाज़ की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते ... कभी भी मात दे सकती है”- बाजीराव - मस्तानी
“तेरे बिना किसी चीज़ में मौज नहीं … न लड़कियां ताड़ने में, न चाय में, न चाउमिन में”- बैंड बाजा बारात
“आंधी रोके तो हम तूफान ... तूफान रोके तो हम आग का दरिया”- बाजीराव -मस्तानी
“अगर जिगर की जगह जिगर है और जिगर में दम है … तो रोक ले आके”- गुंडे
“मेरी मर्दानगी के बारे में आप गांव की किसी भी लड़की से पूछ सकते हो … रिपोर्ट अच्छी मिलेगी”- रामलीला
Published on:
06 Jul 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
