scriptरणवीर सिंह की इस फिल्म ने उन्हें बनाया SUPERSTAR! बनी थी पहली 100 करोड़ी फिल्म | birthday special ranveer singh turning point of career | Patrika News

रणवीर सिंह की इस फिल्म ने उन्हें बनाया SUPERSTAR! बनी थी पहली 100 करोड़ी फिल्म

Published: Jul 06, 2018 04:25:58 pm

Submitted by:

Amit Singh

हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने अपने कॅरियर के Turning Point के बारे में बातचीत की।

ranveer singh birthday special

ranveer singh birthday special

आज रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में होती है।2010 से फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से शुरू हुआ सिलसिला ‘पद्मवात’ तक काफी रोमांचकारी रहा। सभी एक्टरों की तरह रणवीर की लाइफ में भी काफी टर्निंग पाइंट रहे। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने अपने कॅरियर के Turning Point के बारे में बातचीत की।

 

आज रणवीर सिंह बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम हैं। फिल्म पद्मावत उनके कॅरियर की बेस्ट फिल्म है। रणवीर को इंडस्ट्री में पहला मौका फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से मिला। अपने कॅरियर के टर्निंग पाइन्ट के बारे में रणवीर बताते हैं, ‘बैंड बाजा बारात’ शुक्रवार को रिलीज हुई और सोमवार तक एक्टर पूरे देश में एक जाना पहचाना नाम थे। लेकिन 2010 से 2013 तक मैं क्या कर रहा हूं मुझे खुद ठीक से नहीं पता था। साल 2013 में मैंने फिल्म ‘लूटेरा’ की जिसने मुझे Critics के पैमाने पर खड़ा किया फिर उसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ ने कमर्शियली काफी सक्सेसफुल रही।

 

birthday special ranveer singh

रणवीर के कॅरियर की Top Grosser Film

1. ‘पद्मावत’
इस लिस्ट में सबसे पहले फिल्म पद्मावत का नाम आता है। रणवीर सिंह की यह फिल्म हाल ही में रिलीज है। फिल्म पर काफी विवाद हुआ था।लेकिन सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए पद्मावत ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर की।

रणवीर सिंह की वो टॉप 5 फिल्में जिन्होंने BOX OFFICE पर मचाया धमाल!

 

birthday special ranveer singh
2. ‘बाजीरॉव मस्तानी’
यह फिल्म 2015 को रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म ने कुल 180 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए थे।
birthday special ranveer singh
3. ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’
रणवीर सिंह की यह फिल्म 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब ११२ करोड़ का बिजनेस किया था।

birthday special ranveer singhbirthday special ranveer singh
4. ‘दिल धड़कने दो’
यह फिल्म करीब 75 करोड़ की कमाई की। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने 5 जून 2015 को रिलीज हुई थी।
birthday special ranveer singh
5. ‘गुंडे’
यह फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कामयाब नहीं साबित हुई। २०१४ को रिलीज हुई इस फिल्म ने तकरीबन ७३ करोड़ की कमाई की थी।

birthday special ranveer singh
birthday special ranveer singh

ट्रेंडिंग वीडियो