30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से 30 साल तक रोज पिटती, प्रताड़ित होती रही ये एक्ट्रेस, बेटे के डर से चुप रही… अब जी रही ऐसी जिंदगी

एक्ट्रेस ने मात्र 10 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। उन्हें बचपन से एक्टिंग का शौक था, इसी कारण जब उनका परिवार चेन्नई शिफ्ट हुआ तो एक्ट्रेस ने पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 09, 2019

पति से 30 साल तक रोज पिटती, प्रताड़ित होती रही ये एक्ट्रेस, बेटे के डर से चुप रही... अब जी रही ऐसी जिंदगी

पति से 30 साल तक रोज पिटती, प्रताड़ित होती रही ये एक्ट्रेस, बेटे के डर से चुप रही... अब जी रही ऐसी जिंदगी

हिंदी और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ( Rati Agnihotri ) का कल जन्मदिन है। उनका जन्म मुंबई के पंजाबी परिवार में हुआ। रति ने मात्र 10 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। उन्हें बचपन से एक्टिंग का शौक था, इसी कारण जब उनका परिवार चेन्नई शिफ्ट हुआ तो एक्ट्रेस ने पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस ने तीन साल के अंदर करीब 32 कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स रजनीकांत, कमल हासन, शोभन बाबू, चिरंजीवी और नागेश्वर राव जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।

'एक दूजे के लिए' से बॅालीवुड में डेब्यू

रति ने 1981 में आई बॉलीवुड फिल्म 'एक दूजे के लिए' से डेब्यू किया। इसमें कमल हासन लीड स्टार थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने 43 हिंदी फिल्मों में काम कर सिनेमा जगत में खास मुकाम हासिल किया। रति ने 9 फरवरी, 1985 को उन्होंने आर्किटेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। हालांकि बाद में एक्ट्रेस कुछ हिंदी फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आईं।

लेकिन शादी के 30 साल बाद एक दिन अचानक वो पुलिस स्टेशन में बैठी मिलीं। हर कोई उन्हें पुलिस स्टेशन में देखकर चौंक गया। वहां उन्होंने अपने पति अनिल वीरवानी पर प्रताड़ित करने, पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे तनुज इन लड़ाई-झगड़ों से दूर रखना चाहती थी। तनुज को इस बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे जब ठीक लगा तब मैं दुनिया के सामने आ गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद रति कुछ समय के लिए अपनी मां के पास लोनावला चली गईं। रति को डर था कि अनिल उन्हें जान से मार देंगे। लेकिन दो दिन बाद वो लौटीं और उन्होंने इंटरव्यू देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जब पति अनिल उन्हें पीटते थे तो तनुज आसपास नहीं होता था। जब तनुज को ये पता चला तो उन्होंने ने अपनी मां रति से कहा कि मां आप अपनी जिंदगी जियो। वो करो जो आपको खुशी देता है।