26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद भी दूसरी एक्ट्रेसेस पर डोरे डालते थे ऋषि कपूर, ऐसे देते थे नीतू कपूर को धोखा

नीतू सिंह अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही काफी ईमानदार थी।

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 08, 2018

neetu kapoor

neetu kapoor

नीतू सिंह अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं। वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही काफी ईमानदार थी। बताया जाता है कि ऋषि कपूर की बेवफाई भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाई। इस बेवफाई के बाद भी उन्होंने ऋषि कपूर का साथ कभी नहीं छोड़ा।नीतू सिंह ने इस बात को इंटरव्यू के दौरान भी कबूला है।

पूरी दुनिया है माधुरी की कायल, लेकिन उन्हीं के बच्चे नहीं करते उनकी इज्जत ! ये है वजह...

शुरू से ही ऋषि कपूर अपने अफेयरस के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर के जिंदगी में पहला प्यार नीतू सिंह नहीं थी। बता दें, शुरुआती दौर में ऋषि का एक्ट्रेस यासमिन से करीब ५ साल तक अफेयर चला। उसके बाद उनका नाम डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा। बता दें, फिल्म बॉबी से ही ऋषि, डिंपल को अपना दिल दे बैठे थे लेकिन राज कपूर के कारण वो ऐसा ना कर सके।

घोड़ी चढ़ने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े मिथुन के बेटे मिमोह, रेप के आरोप के बीच शादी हुई रद्द

शादी के बाद भी अफेयर

बता दें ऋषि का ये दिलफेक मिजाज शादी के बाद भी जारी रहा था। दरअसल नीतू सिंह से शादी के बाद भी ऋषि अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस दिव्या भारती से अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहे।

फिल्मों में हिट लेकिन टीवी सीरियल्स में फ्लॉप साबित हुए जिमी शेरगिल! 'सावधान इंडिया' से मेकर्स ने किया OUT

नीतू को थी अफेयर की भनक

ऐसा नहीं था कि नीतू को ऋषि कपूर के अफेयर्स की कोई भनक नहीं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया भी था कि वह ऋषि कपूर के दूसरी एक्ट्रेस के साथ अफेयर से वाकिफ थीं लेकिन वह ये सब चुपचाप देख रहीं थीं। नीतू ने कहा कि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब भी ऋषि कपूर का दूसरी एक्ट्रेस के साथ Flirt करना जारी था लेकिन वह ऐसे दिखाते थे कि उनका कोई अफेयर नहीं है, पूछने पर हमेशा कहते थे कुछ नहीं है। नीतू ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत सिंपल और मासूम थी, मैं ऋषि की बातों पर विश्वास करती थी। ऋषि को भी लगा कि यह सिंपल सी लड़की है और यह मुझे संभाल सकती है।'

साल 1990 में ऋषि कपूर द्वारा नीतू कपूर पर घरेलू हिंसा से जुड़ी हुई खबरों भी सामन आई थी। इस खबर ने सबको चौंका दिया था। ऋषि कपूर और नीतू की शादीशुदा जिंदगी में एक ऐसा मोड़ भी आया था जब नीतू, ऋषि कपूर के अफेयर्स और बर्ताव से तंग आकर घर छोड़कर चली गईं थी और अपना एक सैलून भी खोल लिया था। लेकिन किसी तरह ऋषि उन्हें मना कर वापस ले आए और नीतू ने भी अपने पति और बच्चों को संभालने का मन बना लिया।