29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी श्रद्धा कपूर की फिल्म हिट करने के लिए ये टोटका करते हैं शक्ति कपूर, जानकर रह जाएंगे हैरान

Shraddha Kapoor आज 32 साल की हो चुकी हैं। Shakti Kapoor अपनी बेटी की फिल्म हिट कराने के लिए एक अजीबोगरीब काम करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 03, 2019

Birthday Special: Shakti Kapoor formula to make Shraddha film hit

Birthday Special: Shakti Kapoor formula to make Shraddha film hit

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Shraddha Kapoor आज 32 साल की हो चुकी हैं। 3 मार्च, 1987 को जन्मीं श्रद्धा आज देश की Top Actresses में से एक हैं। एक्ट्रेस ने सिर्फ एक्टिंग करने में माहिर हैं बल्कि वह एक बेहतरीन Singer और एक शानदार Dancer भी है। एक्टर shakti kapoor की बेटी श्रद्धा के कॅरियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'Teen Patti' से की थी। शायद ही लोगों को याद हो पर बतौर लीड एक्टर श्रद्धा फिल्म 'Luv Ka The End' में भी नजर आई थीं। लेकिन फिल्म 'Ashiqui 2' (2013) ने उनकी किस्मत बदली। इसे Mohit Suri ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में उनके अपोजिट Aditya Roy Kapur थे। 'आशिकी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। तभी से पिता शक्ति को उनकी काबिलियत पर भरोसा हो गया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं शक्ति अपनी बेटी की फिल्म हिट कराने के लिए एक अजीबोगरीब काम करते हैं।

पिता शक्ति कपूर का कहना है की वो जब भी श्रद्धा की फिल्म का पहला शो दिल्ली में देखने जाते है उनकी फिल्म हिट हो जाती है और ऐसा ही कुछ उन्होनें फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के दौरान भी किया था। तो कहा जा सकता है की शक्ति का यह टोटका ही श्रद्धा को हिट बना रहा है।

इसके अलावा आपको बता दें की श्रद्धा का लता मंगेशकर से भी एक खास कनेक्शन हैं। श्रद्धा कपूर के नाना लता मंगेशकर के कजिन भाई हैं। इस तरह रिश्ते में श्रद्धा लता मंगेशकर की पोती लगती हैं।