
शर्मिला को बिकिनी में देख लेती उनकी होने वाली सास, एन मौके पर डर के मारे एक्ट्रेस ने किया ये काम...,शर्मिला को बिकिनी में देख लेती उनकी होने वाली सास, एन मौके पर डर के मारे एक्ट्रेस ने किया ये काम...,शर्मिला को बिकिनी में देख लेती उनकी होने वाली सास, एन मौके पर डर के मारे एक्ट्रेस ने किया ये काम...
बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री और 'कश्मीर की कली' नाम से मशहूर शर्मिला टैगोर ( sharmila tagore ) का आज 75वां जन्मदिन मना रही है। वे अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। शर्मिला वो पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने ने फिल्मों में पहली बार बिकिनी पहनकर सबको चौंका दिया था। दरअसल, शर्मिला ने 'एन इवनिंग इन पैरिस' के लिए बिकिनी और स्विमसूट पहना था, जिसके पोस्टर उस समय छा गए थे।
लेकिन उन दिनों शर्मीला और मंसूर अली खान पटौदी का अफेयर काफी चर्चा में था। खबरों के मुताबिक शर्मिला को एक दिन पता चला कि मंसूर की मां उनसे मिलने आ रही हैं। जिसके बाद शर्मिला काफी टेंशन में आ गई थीं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करें।
शर्मिला को इस बात की चिंता थी कि अगर मंसूर की मां ने उनके बिकिनी वाले पोस्टर देखे और उन्हें पसंद नहीं आया तो कहीं वो उन्हें रिजेक्ट ना कर दें।
शर्मिला ने टेंशन में आकर फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और मुंबई की हर जगह से अपने बिकिनी वाले पोस्टर हटवाने को कहा। हालांकि मंसूर को इन तस्वीरों से कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि वो शर्मिला के काम को समझते थे।
Published on:
08 Dec 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
