28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन देनें पहुंची थी नेहा कक्कड़, रात- रातभर गाकर कमाती थी 500 रुपए

आज neha kakkar जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए नेहा को काफी मेहनत करनी पड़ी। शौहरत का ये मुकाम उन्हें कई मुश्किलों के बाद मिला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 06, 2019

 Neha kakkar Life story

Neha kakkar Life story

'मनाली ट्रांस', 'आओ राजा', 'लंदन ठुमकदा' जैसे जबरदस्त गानों से मशहूर हुई सिंगर neha kakkar का आज Birthday है। आज नेहा देश की टॅाप सिंगर्स में से एक हैं। उनका हर गाना आते ही हिट हो जाता है। बता दें नेहा ने ' Indian Idol ' के मंच से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। आज वह जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए नेहा को काफी मेहनत करनी पड़ी। शौहरत का ये मुकाम उन्हें कई मुश्किलों के बाद मिला है।

एक दौर ऐसा भी था जब नेहा पूरी- पूरी रात जागरण में गाया करती थीं। इसके बदले में उन्हें 500 रुपए मिलते थे। आपको बता दें ' इंडियन आइडल 10 ' में ऑडिशन के दौरान जब एक कंटेस्टेंट स्टेज पर या तो नेहा की आंखों के सामने फ्लैश बैक चलने लगा।

दरअसल ये कंटेस्टेंट जगदीश चुग का बेटा था। जगदीश चुग वह शख्स हैं, जिनके ग्रुप में वह बचपन में जागरण में गाया करती थीं। नेहा ने बताया कि शुरुआत में वह अपनी बहन सोनू के साथ मिलकर चुग के बैंड के साथ अपने भजन गाया करती थीं। इसके बदले उन्हें 500 रुपये मिलते थे।

क्या आप जानते हैं जब नेहा ने बतौर कंटेस्टेंट पहली बार इंडियन आइडल के मंच पर कदम रखा था तब वह 11 साल की थीं। वह ' इंडियन आइडल 2 ' में अपनी किस्मत आजमाने पहुंची थीं। अपनी मेहनत और लगन से नेहा आज देश की टॅाप सिंगर हैं।