
Shruti Haasan
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन मंगलवार को अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं। श्रुति का जन्म 28 जनवरी, 1986 को चेन्नई में हुआ। वह साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बड़ी बेटी हैं। एक्ट्रेस ने स्कूल में अपना नाम बदलकर पूजा चंद्रन कर लिया था क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उन्हें उनके पापा के नाम से जाना जाए। एक्ट्रेस ने मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। इसके बाद वह संगीत सीखने के लिए कैलिफोर्निया चली गईं। श्रुति सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। फिल्मों में आने से पहले श्रुति मॉडलिंग करती थीं।
पहला गाना पापा की फिल्म में गाया
श्रुति ने अपने सिंगिग कॅरियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में की थी। उन्होंने पहला गाना अपने पापा की फिल्म 'थेवार मगन' के लिए गाया था। इसके अलावा उन्होंने अपने पापा की हिंदी फिल्म 'चाची 420' के लिए भी गाना गया। उन्होंने मल्लिका शेरावत स्टारर फिल्म ‘हिस्स’ के लिए गीत लिखे हैं। श्रुति हासन के बॉलीवुड कॅरियर की बात करें तो वह पहली बार हिंदी फिल्म ‘लक’ में दिखाई दी थीं। इसके बाद वह सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में दिखीं।
सुरेश रैना और धनुष के साथ आई थी अफेयर की खबर
श्रुति का नाम सुरेश रैना के साथ रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ भी जुड़ चुका है। इतना ही नहीं, श्रुति और भी कई चीजों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। एक समय वो नाम की सर्जरी के लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी, इसलिए मुझे सर्जरी करवानी पड़ी। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। यही नहीं, एक फिल्म को लेकर भी श्रुति विवादों में रह चुकी हैं। फिल्म 'डी-डे' में वेश्या के किरदार के लिए हामी भरकर बोल्ड कदम उठाया था। फिल्म के तमिल वर्जन के पोस्टर में उनके बोल्ड अंदाज को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
3 बार मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर लीडिंग अवॉर्ड
श्रुति ने टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैै बॉलीवुड में वह पहली बार इमरान खान के साथ 'लक' मूवी में नजर आईं थीं। एक्ट्रेस को अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी सहित 8 भाषाएं आती हैं। वह इन सभी भाषाओं में आराम से बात कर सकती हैं। उन्हें साउथ फिल्मों में अब तक 3 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर लीडिंग एक्टर फीमेल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वह सिंगिग में भी कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं।
Published on:
27 Jan 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
