31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर सिंगर, 3 नेशनल अवॉर्ड, बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया था हंगामा!

वह उस समय विवादों में आ गए थे, जब धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगा था

2 min read
Google source verification
Udit narayan

Udit narayan

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। उदित का जन्म 1 दिसंबर, 1955 को नेपाल के सपतारी जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरे किशना झा और मां का नाम भुवनेश्वरी झा था। स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने रेडियो नेपाल में मैथिली और नेपाली लोक गाने गाकर अपने कॅरियर की शुरूआत की।

3 बार नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड:
उदित नारायण 90 के दशक में काफी फेमस रहे। वह उस समय हर बड़े सुपरस्टार की आवाज बन गए थे। उन्होंने आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए एक से बढ़कर एक गीत गाए हैं। उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड और 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें तीन बार बेस्ट सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

10 साल के संघर्ष के बाद एक गाने से मिली सफलता:
उदित नारायण ने करीब 10 साल तक इंडस्ट्री में संघर्ष किया। इसके बाद वर्ष 1988 में नासिर हुसैन की की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में उन्होंने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना गाया। यह गाना सुपर हिट हुआ और इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बिना तलाक दिए की दूसरी शादी:
उदित नारायण की दो शादियां हुई हैं। उन्होंने पहले शादी रंजना झा और दूसरी दीपा गहतराज से की। वह उस समय विवादों में आ गए थे, जब रंजना झा ने उन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पहली पत्नी रंजना झा के होते हुए दूसरी शादी की थी। इतना ही नहीं रंजना झा ने उदित के घर पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद उदित ने ये कहकर बात को दबाना चाहा था कि रंजना से उनकी शादी की बात गलत है और रंजना का नाम उनकी इमेज को खराब करने के लिए जोड़ा जा रहा है।