scriptधर्मेंद की हेमा से शादी के तुरंत बाद पहली पत्नी ने कही थी ये बात, कहा— मैं उनकी जगह होती तो… | Birthday Special unknown facts about Dharmendra hema malini parakash | Patrika News

धर्मेंद की हेमा से शादी के तुरंत बाद पहली पत्नी ने कही थी ये बात, कहा— मैं उनकी जगह होती तो…

locationमुंबईPublished: Dec 08, 2018 01:09:17 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने हेमा मालिनी को लेकर बात की थी।

Dharmendra

Dharmendra

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है। आज वह 83 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 8 दिसम्बर, 1935 को पंजाब के फागवाडा में हुआ था। धर्मेन्द्र सिर्फ मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाए थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। वहीं उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी। बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर ही हेमा से शादी की थी। वैसे तो प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर कई बातें कहीं थीं। तो आइए जानते हैं की उन्होंने आखिर हेमो को लेकर क्या था…

Dharmendra

मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती:
हमेशा लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रकाश कौर जल्द न ही किसी से मिलती हैं और न ही बात करती हैं। ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक उनके घर के कई बार चक्कर लगाने के बाद आखिर प्रकाश कौर ने रिपोर्टर को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने हेमा मालिनी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘यदि मैं हेमा की जगह होती तो वो कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया। एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।’

Dharmendra

हेमा के प्रति जताई सहानुभूति:
इस दौरान प्रकाश के दिल में हेमा के प्रति सहानुभूति और शिकायत दोनों नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया। धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक अच्छे पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो