8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादीशुदा फिरोज खान का इस राजकुमारी पर आ गया था दिल, 10 साल तक रहे थे लिव इन में

शादी के 20 साल बाद साल 1985 में फिरोज खान और सुंदरी के बीच तलाक हो गया।

3 min read
Google source verification
Birthday special unknown facts about feroz khan personal life

Birthday special unknown facts about feroz khan personal life

बॉलीवुड में 'काऊब्वॉय' के नाम से मशहूर 70-80 के दशक के सबसे स्टाइलिश निर्माता, निर्देशक और एक्टर फिरोज खान को आज भी स्टाइलिश हीरो के तौर पर याद किया जाता है। बेंगलुरु में 25 सितम्बर, 1939 को जन्मे फिरोज ने बिशप काॅटन ब्वाॅयज स्कूल तथा सेंट जर्मन ब्वाॅयज हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी। फिरोज की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। राजकुमार जैसी जिंदगी जीने वाले फिरोज के बारे मे आज हम आपको कई दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

Feroz Khan personal life" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/25/firozkhan3_3465418-m.jpg">

रंगीन मिजाज के थे फिरोज खान:
फिरोज खान को लेकर एक बात काफी सुनने में आती थी कि वह अपनी लाइफ का पूरी तहर से इंज्वॉय करना पसंद करते थे। वह शादी के पहले काफी रंगीन मिजाज के माने जाते थे। उन्हें नाइट क्लब में पार्टियां करने का काफी शौक था। यहीं नहीं उनकी इन पार्टीज जा हिस्सा बॉलीवुड के कई सेलेब्स बनने थे। एक एैसी ही पार्टी में उनकी मुलाकात एक बेहद ही सुंदरी से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले से ही सुंदरी की शादी हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया था। जिसके बाद फिरोज और सुंदरी ने साल 1965 में शादी कर ली। जिसके बाद संदरी से फिरोज के दो बच्चे हुए। उनकी बेटी लैला का जन्म 1970 में हुआ था जबकि फरदीन खान का जन्म 1974 में हुआ।

शादी के बाद फिरोज का रहा इस लड़की से अफेयर:
फिरोज और सुंदर की शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी चल रही थी। लेकिन इसी बीच फिरोज की लाइफ में एक लड़की ने एंट्री मारी। ये लड़की थी मशहूर धनराजगिर परिवार की बेटी ज्योतिका धनराजगिर। ज्योतिका एयरहोस्टेस थीं और उनके पिता महाराजा महेंद्रगिर धनराजगिर थे। इस बात का पता जब सुंदरी को हुआ कि फिरोज इस लड़की को डेट कर रहे हैं तब उन्होंने फिरोज को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन फिरोज ने उनकी एक बात नहीं मानी और अलग रहने लगे।

एक ही घर में रहते थे अलग-अलग:
काफी समझाने के बाद भी जब फिरोज नहीं मानें तो सुंदरी और वो एक ही घर में अलग-अलग रहने लगे थे। एक इंटरव्यू में फिरोज ने कहा था कि 'हम अपनी मर्जी से अलग रह रहे हैं।' दूसरी ओर एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सुंदरी ने कहा था, 'मैं और फिरोज अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे। फिरोज ज्यादातर समय बेंगलुरु में किसी लड़की के साथ ही रहते थे।' वहीं कुछ दिनों बाद ही फिरोज सबको छोड़कर ज्योतिका के साथ बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए थे। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशन में रहे। एक बार जब ज्योतिका ने शादी की बात की तो फिरोज मुकर गए। जिसके बाद ज्योतिका लंदन में शिफ्ट हो गईं। वहीं दूसरी तरफ शादी के 20 साल बाद साल 1985 में फिरोज खान और सुंदरी के बीच तलाक हो गया। फिरोज ने 27 अप्रैल, 2009 को अपने बेंगलुरु के घर में अंतिम सांस ली थी।