
mini mathur
टीवी होस्ट रह चुकीं मिनी माथुर ( Mini Mathur ) पूरे 44 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 21 अगस्त, 1976 को हुआ था। उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कबीर खान से शादी की है। इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। जब मिनी का अफेयर कबीर से हुआ तो उन्होंने पिता से कबीर को बिना उनका सरनेम बताए रूबरू करवाया था। आइए जानते हैं मिनी के बर्थडे पर उनकी इंटरेस्टिंग लव स्टोरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के खिलाफ थे पिता
मिनी माथुर के पिता नहीं चाहते थे कि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना कॅरियर बनाए। शुरुआत में मिनी ने साड़ी पहनकर टीवी शेा 'तोलमोल के बोल' को होस्ट किया था तो उन्हें इंडस्ट्री में आने की इजाजत मिली थी।
मुस्लिम डायरेक्टर से रचाई शादी
बता दें कि मिनी माथुर के पति और डायेक्टर कबीर खान मुस्लिम हैं। जब पहली बार मिनी ने कबीर को अपने पिता से मिलवाया था तो उनका सरनेम नहीं बताया था। इसके बाद कबीर धीरे-धीरे मिनी के पिता के करीब आए। बाद में मिनी ने कबीर से पिता के सामने शादी का प्रपोजल रखने की बात कही तो कबीर ने सरनेम की सच्चाई भी बताई। लेकिन जब तक कबीर, मिनी के पिता का दिल जीत चुके थे और आखिरकार दोनों की शादी हो गई। दोनों अब 2 बच्चे विवान (बेटी) और सन्या (बेटी) के पेरेंट्स हैं।
मिनी ने शादी के बाद भी नहीं बदला सरनेम
बता दें कि मिनी माथुर ने शादी के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदला है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।
Updated on:
21 Aug 2019 12:41 pm
Published on:
21 Aug 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
