29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपाशा बसु की मांग में सिंदूर भरते समय पति करण सिंह ग्रोवर ने कर डाली ये बड़ी गलती, वायरल हुआ Video

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)का वीडियो वायरल करण सिंह ग्रोवर ने उनकी मांग में भरा सिंदूर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वीडियो

2 min read
Google source verification
Bipasha Basu

Bipasha Basu

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं बिपाशा बसु ने जॉन अब्राहम से दूरियां बनाने के बाद करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ शादी कर ली थी आज वे लोग अपना खुशहाल जीवन जी रहे है। विपाशा बसु भले ही फिल्मी की रंगीन दुनिया से दूर रह रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे के जरिए सुर्खोंयों पर बनी रहती है। अभी हाल ही मेंं उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुर्गा पूजा के मौके का है। बिपाशा बसु ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिंदूर खेला की रस्म के दौरान बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर उनकी मांग में सिंदूर लगाते दिख रहे हैं।

Birthday Special:नौ साल तक जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में थीं बिपाशा, एक गलती से खत्म हो गया रिश्ता

View this post on Instagram

Us ❤️ #monkeylove #durgadurga

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का सिंदूर खेला के समय के इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि करण बिपाश की मांग पर उल्टा सिंदूर लगाते दिख रहे हैं, तभी एक शख्स उनका हाथ पकड़ कर सीधा सिंदूर लगवाता है। इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बिपाशा भी करण सिंह ग्रोवर के गालों पर सिंदूर लगा रही है। बिपाशा बसु का यह वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को 4 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

View this post on Instagram

❤️ #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बता दें कि बिपाश बसु (Bipasha Basu) फिल्म 'आदत' के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी इस फिल्म में उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी है। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में आखिरी बार साथ दिखाई दिए थे।