1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकलीन के बाद बॅालीवुड की इस हसीना का पोल डांस VIRAL, जून में डाला वीडियो अबतक देख रहे लोग

आज यामी का जन्मदिन है, और इस खास दिन पर आइए देखते हैं ये वीडियो...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 28, 2018

birthday special: yami gautam hot pole dance video going viral

birthday special: yami gautam hot pole dance video going viral

ही कोई एक्ट्रेस होगी जो जिम न जाती हो। बी-टाउन हिरोइन्स आजकल फिटनेस के लिए अलग-अलग पैंतरे अपनाती हैं, कोई योगा तो कोई जिम, कोई डांस कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है। कुछ महीनों से जैकलीन फर्नांडिस अपने पोल डांस को लेकर खूब चर्चा में रही थीं, और अब इस कतार में बॅालीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी शामिल हो चुकी हैं।

इस साल जून में यामी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पोल डांस करती दिखाई दे रही थीं। वही वीडियो अबतक वायरल हो रहा है। आज यामी का जन्मदिन है, और इस खास दिन पर आइए देखते हैं ये वीडियो...

गौरतलब है कि यामी ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्‍म 'विकी डोनर' से बॅालीवुड में एंट्री मारी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

इस फिल्म में उनके साथ आयुष्‍मान खुराना थे। हालांकि यामी का कॅरियर ग्राफ कुछ खास अच्छा नहीं रहा, इसके बावजूद यूथ के बीच एक्ट्रेस अभी भी चर्चा में रहती हैं। अब यामी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'उरी' में नजर आने वाली हैं।