
नई दिल्ली: पिछले काफी वक्त से केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। किसानों को फिल्मी सितारों का पूरा समर्थन मिल रहा है। कुछ स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं। तो वहीं, दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किसानों के साथ प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था। अब स्वरा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है।
दरअसल, भाजपा का एक पोस्टर सामने आया है। जिसमें एक किसान मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर फसल खरीदे जाने की बात कह रहा है। पोस्टर में किसान काफी खुश दिख रहा है। जिसका नाम हरप्रीत सिंह है। इस पोस्टर को पंजाब भाजपा ने जारी किया था। लेकिन पोस्टर में दिखाए गए किसान हरप्रीत सिंह असल कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे बिना पूछे ही उनकी तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है।
हरप्रीत सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना पूछे मेरी फोटो छाप दी। इनकी बेशर्मी भी जियो के इंटरनेट जैसी अनलिमिटेड है। हालांकि इसके बाद पंजाब भाजपा ने अपने फेसबुक पेज से हरप्रीत वाला पोस्टर डिलीट कर दिया है। वहीं, अब इस मामले में स्वरा भास्कर ने भी बीजेपी पर तंज कसा है।
स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले! जिस किसान की फोटो बीजेपी ने विज्ञापन में लगाई वह सिंघू बॉर्डर पर मौजूद, अब पोस्टर बॉय लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में।' उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कहती हैं।
Published on:
24 Dec 2020 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
