19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरण शिकार मामला: 20 साल में 18 दिन जेल में बिता चुके हैं सलमान

जोधपुर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 05, 2018

Salman khan

Salman khan

सलमान खान का विवादों से पुराना नाता है। कई बार वह विवादों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। अब एक बार फिर से काला हिरण शिकार मामले को लेकर वह सुर्खियों में हैं। इस मामले में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। इससे पहले भी सलमान 20 साल में 18 दिन जेल में रह चुके हैं।

18 दिन रह चुके हैं जेल में:

हिरण शिकार के 3 मामलों में सलमान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं।

दर्ज किए गए थे 4 मामले:
सलमान के खिलाफ जोधपुर में चार मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से तीन मामले हिरण शिकार के और एक अवैध हथियार रखने के लिए दर्ज किया गया था। अवैध हथियार रखने के मामले में तो कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था लेकिन अन्य तीन मामलों में से दो में उन्हें कोर्ट ने सजा सुनाई थी और सलमान को जेल भी जाना पड़ा था। अब आज कोर्ट ने चौथे मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

2006 में सुनाई एक साल की सजा:

दो चिंकारा शिकार मामले में सलमान को पहली बार 17 फरवरी 2006 को जोधपुर की निचली अदालत से एक साल की सजा हुई थी। आरोप है कि जोधपुर के पास भवाद गांव में 26-27 सितंबर 1998 की रात में शिकार किया गया था।

10 अप्रैल 2006 में हुई पांच साल की सजा:

काले हिरण शिकार मामले में सलमान को कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा सुनाई थी। यह मामला जोधपुर के मथानिया के पास घोड़ा फार्म में 28—29 सितंबर 1998 की रात का है। उस समय उनको 15 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि बाद में जोधपुर हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। 25 जुलाई 2016 को राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को इस मामले में बरी कर दिया था।

26 से 31 अगस्त 2007 तक रहना पड़ा जेल में:
घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में सलमान को अप्रैल 2006 में 6 दिन जोधपुर केंद्रीय कारागार में रहना पड़ा था। सेशन कोर्ट द्वारा इस सजा की पुष्टि करने पर सलमान को 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहना पड़ा था।