
Salman khan
फेसबुक पर वायरल हो रहा वीडियो:
सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हिरण भागता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को 'सलमान खान की बस' कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। साथ ही इस पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर काले हिरण शिकार मुद्दे पर स्पूफ वीडियोज बनाकर भी यूजर्स मजे ले रहे हैं।
ट्विटर पर भी मजे ले रहे लोग:
फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी लोग इस मुद्दे पर मजे ले रहे हैं। ट्विटर यूजर्स फनी तस्वीरें और उनके साथ फनी कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही फनी जिफ भी शेयर कर रहे हैं।
आए ऐसे कमेंट्स:
सलमान के इस मामले को लेकर यूजर्स कई तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बहुत सालों बाद उस काले हिरण की आत्मा को शांति मिली होगी। एक यूजर ने हिरण के कार्टून वाली तस्वीर पोस्ट की है। इसमें हिरण कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'मैं तो सड़क पर नहीं सो रहा था, उसने मेरे घर में आकर मेरा शिकार किया।' एक यूजर ने तो काननू व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिया। उसने लिखा कि न्यायपालिका को यह सिद्ध करने में 20 साल गए कि काले हिरण ने खुदकुशी नहीं की थी।
कल होगी बेल पर सुनवाई:
सलमान खान को आज की रात जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही बितानी पड़ेगी। उनकी बेल एप्लीकेशन पर कल सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद अगर उनको बेल मिल जाती है तो वे मुंबई लौट जाएंगे। बेल नहीं मिलने की सूरत में उन्हें कुछ दिन और जेल में बिताने पड़ सकते हैं। इसके बाद उनको सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
Published on:
05 Apr 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
