Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान को नहीं मिली जेल में VIP सुविधा, चार कंबल और एक पंखे में गुजारी रात

सलमान पूरी रात बेचैन अपने बैरक में घूमते रहे। उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। उन्हें जिस बैरक में रखा गया था उसमें सिर्फ एक पंखा लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Apr 06, 2018

salman khan

salman khan

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान को गुरूवार को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाने के साथ ही उन्हें पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था। इसके बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया। जेल में सलमान को किसी भी तरह की कोई VIP सुविधा नहीं मिली। उन्हें आम कैदियों की तरह ही रात गुजारनी पड़ी।

जेल में सलमान की रात कैसे कटी?
सलमान पूरी रात बेचैन अपने बैरक में घूमते रहे। उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। उन्हें जिस बैरक में रखा गया था उसमें सिर्फ एक पंखा लगा हुआ है। वहीं सलमान को सोने के लिए चार कंबल दिए गए। जेल अधिकारियों के मुताबिक, सलमान ने जमीन पर लेटकर रात गुजारी।

नहीं खाया खाना:
बता दें कि सलमान को रात में चने की दाल, पत्ता गोभी की सब्जी और रोटी दी गई, लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया। डॉक्टर के मुताबिक शुरुआती जांच में सलमान का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था जो बाद में सामान्य हो गया था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सुबह उठकर कैंटीन से ब्रेड और दूध मंगाकर नाश्ता किया।

आसाराम और सलमान के बैरक हैं अगल-बगल:
सलमान को रेप के आरोपी आसाराम के बगल वाले बैरक में रखा गया है। बता दें आसाराम का बैरक नंबर 2 है। वहीं सलमान को भी उसी बैरक में बने दूसरे हॉल में रखा गया है। पिछली बार सलमान को बैरक नम्बर एक में रखा गया था। तब उनकी पहचान कैदी नम्बर 343 थी। इस बार सलमान कैदी नम्बर 106 है।

आसाराम और सलमान को है एक ही गंभीर बीमारी:
आपको जानकर हैरानी होगी कि आसाराम और सलमान के बीच जेल में एक सिर्फ एक ही बैरक में रहने की समानता नहीं है। बल्कि इनके बीच एक खास कनेक्शन और भी है। बता दें कि दोनों एक ही तरह की गंभीर बीमारी 'ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया' से जूझ रहे हैं। इस बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहते हैं। इसमें शरीर और चेहरे में झनझनाहट के चलते हमेशा दर्द बना रहता है। सलमान इस बीमारी के इलाज के लिए अमरीका भी जा चुके हैं। वहीं आसाराम एम्स में इस रोग का इलाज करा चुके हैं। हालांकि चिकित्सकों का कहना था कि आसाराम की ये बीमारी दवाईयों से ठीक हो सकती है। सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।