Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय के कानों से निकलने लगा था खून

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जितनी ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखाई देती है, जरूरी नहीं कि असल में वो वैसी ही हो। बाहर से दिखने वाली चका-चौंध हमेशा अंदर से उतनी ही चमकीली नहीं होती। स्टार्स को उसके पीछे बहुत मेहनत और बहुत सारे दर्द से भी कई बार गुजरना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
aishwarya_rai_continued_to_dance_for_dola_re_dola_despite_bleeding_.jpg

AISHWARYA RAI

फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान अक्सर स्टार्स छोटी बड़ी कई चोट का शिकार हो जाते हैं, जिनकी जानकारी बाद में लगती है। ऐसा ही कुछ मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान हो चुका है। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दुनिया भर में मशहूर हैं। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बारे में कहा जाता है की वो जिस भी फिल्म में होती हैं, उस फिल्म में वो अपने किरदार के जैसा ही अपने को ढाल लेती हैं।

ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म देवदास में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने न सिर्फ शानदार एक्टिंग की थी ,बल्कि उन्होंने धमाकेदार डांस का तड़का भी लगाया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के गाने पर डांस करते वक़्त ऐश्वर्या राय के कानों से खून तक बहने लगा था।

दरअसल फिल्म देवदास में ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना ‘डोला रे डोला’ बहुत ज्यादा हिट हुआ था। दोनों ही अभिनेत्रियों को इस फिल्म के गानों के लिए भारी भरकम गहने पहनकर डांस करना पड़ा था। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने डांस के दौरान कानों में भारी झुमके पहने थे, जिसकी वजह से डांस करते वक़्त उनके कान से खून आने लगा था।

डांस करते वक़्त ऐश्वर्या के कान में लगातार दर्द हो रहा था। इसके बावजूद उन्होंने डांस को नहीं रोका। यहां तक कि ऐश्वर्या ने इस बात की जानकारी किसी भी क्रू मेंबर्स को नहीं होने दी। ऐश्वर्या राय के कान बड़े झुमकों की वजह से बुरी तरह छिल गए थे और उनके कानों से खून निकलने लगा था। जब गाने का पूरा शूट खत्म हो गया तब जाके लोगों को इस बात की जानकारी हो पाई थी।

ये तो सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में सब कुछ भव्य तरीके से ही होता है। वे फिल्म में कास्ट्यूम से लेकर फिल्म के सेट तक को तैयार करने में जान लगा देते हैं। बता दें कि फिल्म “देवदास” के गाने ‘काहे छेड़े मोहे’ के लिए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लहंगे का वजन 30 किलो था। इतने भारी लहंगे को पहन कर डांस करना माधुरी के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था। माधुरी के इस लहंगे की कीमत 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है।