
बॉबी देओल और सनी देओल
Bobby Deol In Animal: बॉबी देओल भाई सनी देओल के मुश्किल दिनों को याद कर इमोशनल हो गए और फुट फूटफूटकर रोने लगे। वैसे देओल परिवार के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। पहले सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन की। इसके बाद सनी देओल और बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' को दर्शकों ने खूब पसंद आई और अब बॉबी देओल अपनी फिल्म 'एनिमल' से तहलका मचा रहे हैं।
कहते हैं एक समय ऐसा था जब सनी और बॉबी दोनों भाई एक अच्छी फिल्म के लिए तरस रहे थे। लेकिन अब कहानी कुछ और ही है। दोनों भाइयों नेबॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। लेकिन हाल ही में एनिमल रिलीज होने के बाद बॉबी देओल ने अपने और सनी देओल के स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस इमोशन हो गए हैं।
जानिए बॉबी देओल ने क्या कहा है?
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा, "उनके भाई सनी उनसे ज्यादा बड़े स्टार थें। लेकिन फिर उन्होंने अपना स्टारडम खो दिया था। सनी एक बड़े स्टार थे, लेकिन एक बड़ी हिट पाने से पहले ही उनके करियर में डाउनफॉल आ गया।"
बॉबी बोले- भाई बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं
बॉबी देओल ने आगे कहा, "अपने करियर ग्राफ को नीचे गिरता देखना भाई के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी खुद पर से विश्वास नहीं खोया। वो बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं। उन्होंने ये माना कि लोगों को उनपर यकीन पड़ेगा और फिर जब उस तरह की फिल्में उनके पास आईं, तो उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया।"
इस दौरान बॉबी देओल भाई सनी देओल के लिए इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा, "22 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल बनाया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मेरा भाई बेस्ट है।" बॉबी देओल ने आगे यह भी कहा, उनके परिवार में सब एक दूसरे का सहारा बनकर हमेशा साथ देते हैं।"
Updated on:
07 Dec 2023 01:37 pm
Published on:
07 Dec 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
