
Bobby Deol on career Downfall
नई दिल्ली। फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने वाले हैं। 21 अगस्त को उनकी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है, जिसमें वह पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके बाद 28 अगस्त को उनकी दूसरी वेब सीरीज 'आश्रम (Aashram)' एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज होगी। इस तरह बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी झोली में एक फिल्म ना रहने के चलते वो काफी लंबे समय से गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे। कहा तो यह तक जा रहा है कि काम ना मिलने से बॉबी देओल (Bobby Deol) शराब की लत के शिकार हो गए थे।
View this post on InstagramA post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on
बॉबी देओल (Bobby Deol interview) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शराब की लत में इतने डूब चुके थे कि बाद में वो खुद पर तरस खाने लगे थे कि आखिर मेरे में क्या कमी है कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैंने शराब का सहारा लेकर खुद को सबसे दूर कर लिया। लेकिन बाद में मैंने जब बच्चों का चेहरा देखा जब जाकर अभास हुआ कि वो मेरे बारे में क्या सोचते होगें। यही बात मैंने अपनी मां की आंखों में, अपनी वाइफ की आंखों में देखी। और उसी दिन मै अपने आप को धिक्कारने लगा कि मै तो खुद को मारने को कोशिश कर रहा हूं। मैं क्यों अपने आप से इतने दूर जाने की कोसिश कर रही हूं। और इस तरह से मैने अपने आप को बदल लिया। फिर मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मैं पिछले दो तीन साल से काफी व्यस्त था।'
बॉबी देओल (Bobby Deol films) ने साल 2018 में सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' से दोबारा फिल्मों में कदम रखा और उनके शानदार अंदाज को खूब पसंद भी किया गया। इसके बाद वो 'यमला पगला दीवानाः में दिखे और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' तो सुपरहिट रही। लेकिन अब वह एक बार फिर व्यस्त हो गए हैं, और अपने फैन्स के लिए मनोरंजन की जबरदस्त डोज लेकर आ रहे हैं।
Updated on:
20 Aug 2020 07:01 pm
Published on:
20 Aug 2020 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
