
51वें जन्मदिन पर बॅाबी ने बेटे आर्यमान संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा ये इमोशनल मैसेज
बॉबी देओल ( bobby deol ) ने हाल ही अपना 51वां जन्मदिन ( bobby deol birthday ) सेलिब्रेट किया। इस खास मौके को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ अमरीका में मनाया। इस दौरान एक्टर ने बेटे आर्यमान देओल ( aryaman deol ) के साथ एक फोटो पोस्ट की। बॉबी ने बेटे आर्यमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे लिए अपना 51वां जन्मदिन मनाने के लिए आपकी शुभकामनाओं से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। मैं और मेरे परिवार के लिए आपके निस्वार्थ प्रेम के लिए मैं आभारी हूं।'
बता दें बॉबी को कई सितारों ने जन्मदिन की बधाईयां दी। ट्विंकल खन्ना ने उनको बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बॉब।' अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले वर्ष बॅाबी फिल्म 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) में नजर आए थे।
इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर अक्षय कुमार ( akshay kumar ) , रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) , कृति सेनन ( kriti sanon ) , पूजा हेगडे ( pooja hegde ) और कृति खरबंदा ( kriti kharbanda ) लीड किरदार में थे।
Published on:
27 Jan 2020 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
