23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपोटिज्म पर खुलकर बोले बॉबी देओल, ट्रोलर्स की ऐसे की बोलती बंद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (death of actor Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड गलियारों में भाई भतीजावाद यानी नेपोटिज्म पर बहस debate on nepotism) जारी है। पिछले दो महीनों से नेपोटिज्म पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स (Bollywood celebs reactions to nepotism) ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल (Actor Bobby Deol) ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है।

2 min read
Google source verification
Bobby Deol

Bobby Deol

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (death of actor Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड गलियारों में भाई भतीजावाद यानी नेपोटिज्म पर बहस debate on nepotism) जारी है। पिछले दो महीनों से नेपोटिज्म पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स (Bollywood celebs reactions to nepotism) ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल (Actor Bobby Deol) ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है। बॉबी देओल को हिंदी फिल्मों (Hindi films) में 25 साल हो गए। बॉलीवुड आइकन धर्मेंद्र (Bollywood icon Dharmendra) के बेटे ने भाई-भतीजावाद की बहस पर कहा कि केवल पारिवारिक पृष्ठभूमि कलाकार को फिल्मों की इस गला-काट दुनिया में नहीं रहने दे सकती, लेकिन कड़ी मेहनत और प्रतिभा की दम पर ऐसा हो सकता है।

बॉबी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए जरूरी है कि हमारा काम अच्छा हो। हर कोई किसी न किसी परिवार से आता है, लेकिन केवल आपके परिवार का नाम आपको उद्योग में 25 साल तक नहीं टिके रहने दे सकता। हमारे माता-पिता हमें अच्छी शिक्षा, परवरिश, सब कुछ देते हैं। जब बच्चे बड़े होते हैं, तो डॉक्टर की इच्छा अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने की होती है, वैसा ही हर क्षेत्र के लिए है। फिर चाहे बिजनेसमेन हो, मीडिया बैरन हो या एक उद्योगपति, सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे उनके नक्शेकदम पर चलें। मेरे पिता अभिनेता हैं, इसलिए उन्होंने हमारे लिए वही सोचा। शुरुआत में इसका फायदा होता है, लेकिन उसके बाद की यात्रा तो अकेले ही करनी पड़ती है।'

अभिनेता ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म में अच्छा काम पाया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ में एक पुलिस वाले का रोल निभाने के बाद वे अब प्रकाश झा की नई वेब सीरीज ‘आश्रम’ में एक भ्रष्ट गॉडमैन की मुख्य भूमिका में हैं। बॉबी ने आगे कहा, 'मैं अपने करियर की शुरुआत से ही प्रकाशजी के साथ काम करने की कोशिश कर रहा हूं। वह एक अनुभवी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं। इसलिए जैसे ही मुझे उनके ऑफिस से मिलने के लिए फोन आया, मैं बहुत उत्साहित था। उन्होंने मुझे कहानी सुनाकर यह किरदार निभाने के लिए कहा तो मैं आश्चर्यचकित था क्योंकि किसी ने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं ऐसे चरित्र भी निभा सकता हूं।' ‘आश्रम’ में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, अनुप्रिया गोयनका और दर्शन कुमार जैसे अन्य कलाकार भी हैं। इसकी स्ट्रीमिंग एमएक्स प्लेयर पर हो रही है।