26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के लिए करीना ने बर्बाद किया था बॉबी देओल का कॅरियर!

करीना ने उनके हाथ से एक ऐसी फिल्म छीन ली थी जो उनके कॅरियर की बहुत बड़ी हिट साबित हो सकती थी

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

May 28, 2018

Bobby deol

Bobby deol

इन दिनों अभिनेता बॉबी देओल अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। जब बॉबी को यह फिल्म आॅफर हुई थी तो सलमान ने उनके सामने एक शर्त रखी थी। तब बॉबी ने सलमान को कहा था कि वह कुछ भी करने को तैयार हैं, बस उन्हें काम चाहिए। सलमान ने ऐसे समय में बॉबी का हाथ थामा, जब उनका कॅरियर लगभग खत्म होने की कगार पर था। वहीं एक साक्षात्कार में बॉबी ने बताया था कि करीना ने उनके हाथ से एक ऐसी फिल्म छीन ली थी जो उनके कॅरियर की बहुत बड़ी हिट साबित हो सकती थी। उन्हें आज तक इस बात का मलाल है।

'जब वी मेट' के लिए पहली पसंद थे बॉबी:
एक साक्षात्कार में बॉबी देओल ने बताया था कि इम्तियाज अली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जब वी मेट' के लिए पहली पसंद वह खुद थे लेकिन करीना ने इस फिल्म के लिए शाहिद की पैरवी की और उन्हें यह फिल्म दिलवाई।

'गीत' नाम से बनने वाली थी यह फिल्म:
बातचीत में बॉबी ने बताया था कि फिल्म 'जब वी मेट' पहले 'गीत' नाम से बनने वाली थी। जब वो फिल्म 'जब वी मेट' करना चाहते थे तो उसका नाम 'गीत' था। बॉबी इस फिल्म में काम करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। हालांकि उस समय प्रोडक्शन हाउस ने इसे महंगी फिल्म बताते हुए बनाने से इंकार कर दिया था।

बॉबी को लगा तगड़ा झटका:
इसके 6 माह बाद बॉबी देओल को उस समय तगड़ा झटका लगा जब वह फिल्म 'जब वी मेट' के नाम से शुरू हुई। साथ ही फिल्म में बॉबी की जगह शाहिद कपूर को कास्ट किया जा चुका था।

करीना ने की थी शाहिद के नाम की पैरवी:
दरअसल करीना कपूर ने ही बॉबी की जगह उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को इस फिल्म में लेने की पैरवी की थी। इसके बाद फिल्म में बॉबी की जगह शाहिद को कास्ट किया गया। बॉबी देओल को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।

'रेस 3' से कमबैक:
बॉबी देओल आखिरी बार फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' में नजर आए थे। अब वह सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' से कमबैक करने जा रहे हैं। यह फिल्म उनके कॅरियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। हालांकि फिल्म में रोल मिलने के बाद से बॉबी सुर्खियों में हैं और उनको फिल्मों के आॅफर मिलने भी लग गए हैं।