29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Songs: बॉलीवुड के इन 5 गानों संग मनाइए ईद का जश्न…

मीठी सेंवईयां के साथ सुने ये ईद के गानें...

less than 1 minute read
Google source verification
Bollywood Eid Song

Bollywood Eid Song

आज यानी 5 जून को पूरा देश ईद-उल-फितर का जश्न मना रहा है। फिल्मों में भी ईद को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया जाता है। ईद के इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही 5 गाने बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप अपनी ईद सेलिब्रेट कर सकते हैं।







आज की पार्टी मेरी तरफ से...- 'बजरंगी भाईजान'

सबसे पहले शुरुआत सलमान खान के गाने से करते हैं। क्योंकि ईद से सलमान का खास कनेक्शन है। वह अपनी हर फिल्म ईद के मौके पर रिलीज करते हैं। आज भी उनकी फिल्म 'भारत' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान का मशहूर गाना ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से...’ सुनकर आप अपनी ईद की शुरुआत कर सकते हैं।







जुम्मे की रात...- 'किक'

सलमान खान और जैकलीन पर फिल्माया गया 'जुम्मे की रात...' गाना भी हिट रहा।







मुबारक ईद मुबारक...- 'तुमको ना भूल पाएंगे'

सलमान खान और ईद का कनेक्शन बेहद खास है।







भर दो झोली मेरी...- 'बजरंगी भाईजान'

'बजरंगी भाईजान' का ये गाना तो कभी ना भुलाए जाने वाला है। अदनान सामी के गाए इस गाने को आप इस ईद जरूर सुनिए।







जश्न...- 'बॉबी जासूस'

यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ना चली हो लेकिन ईद पर ये गाना जरूर सुनने को मिल जाता है।