6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 5 कम बजट फिल्में जो बॉक्स- ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई, ‘जरा हटके जरा बचके’ भी इस लिस्ट में शामिल

Bollywood 5 low Budget films: बॉलीवुड में मेगाबजट फिल्मों का बोल-बाला रहता है, लेकिन कई लो बजट हिंदी फिल्मों ने भी अच्छा-खासा मुनाफा कमा सभी को हैरान कर दिया था। आपको बॉलीवुड की 5 कम बजट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स- ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, आइए जानते हैं।

3 min read
Google source verification
Bollywood 5 low Budget films

Bollywood 5 low Budget films

Bollywood 5 low Budget films: इन दिनों ‘आदिपुरुष’ और ‘पठान’ जैसी मेगा बजट फिल्मों का चलन है। ऐसे में ‘जरा हटके जरा बचके’ के बॉक्स- ऑफिस प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'जरा हटके, जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मिडिल क्लास परिवार पर आधारित इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को खूब छुआ। इन सबके बीच आज आपको बॉलीवुड की 5 कम बजट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स- ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, आइए जानते हैं।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तब्बू और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ का है। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर में आयुष्मान ने एक पियानोवादक का किरदार निभाया था, जो संगीत की प्रेरणा के लिए अंधा होने का दिखावा करता है और गलती से हत्या का गवाह बन जाता है। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है। इसमें तब्बू और राधिका आप्टे भी हैं।

कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’
इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘तनु वेड्स मनु’ का है। जो बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। 17 करोड़ के बजट में बनी कंगना रनौत और आर माधवन की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था। तनु वेड्स मनु 25 फरवरी 2011 को रिलीज हुई थी और यह व्यावसायिक रूप से सफल साबित हुई थी।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विक्की डोनर’
अब बात करते हैं आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर’ की। महज 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स- ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। विक्की डोनर साल 2012 को रिलीज हुई थी। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

विद्या बालन की फिल्म 'कहानी'
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' महज 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परमब्रत चटर्जी, अद्वैत काला ने शानदार काम कर फिल्म को हिट करवा दिया था। विद्या बालन ने इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का रोल प्ले किया था, जो दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति को तलाश करती है और इस काम में परब्रत चटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हेल्प करते हैं।

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी'
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' 23 फरवरी, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स- ऑफिस पर करिश्मा कर दिखाया था। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री की थी। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 108 रुपये का था। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले दिन 6.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT पर मिलेगा क्राइम-थ्रिलर के साथ रोमांस का मजा, जानिए कौन कब होगी पिक्चर रिलीज

विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके'
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' ने इंडिया में टोटल 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिस तरह फिल्म को प्यार मिल रहा है, उससे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। शुरुआत में आदिपुरुष विक्की-सारा की फिल्म पर जरूर हावी हुई, लेकिन अब एक बार फिर 'जरा हटके, जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है।