
अभय देओल ने बॉलीवुड में किए 19 साल पूरे
Abhay Deol: अभय देओल ने अपने करियर की शुरूआत साल 2005 में फिल्म 'सोना ना था' से की थी। करीब 20 साल के इस पूरे सफर को एक्टर ने याद किया. उन्होंने एक स्पेशल नोट लिखा। इसमें उन्होंने अपने सफर को शानदार बताया, एक्टर बोले- मैंने कुछ भी अलग नहीं किया पर सब अच्छा रहा है। वहीं, उन्होंने एक चीज के लिए अफसोस भी जताया है...
अभय देओल ने बताया कि उन्होंने अक्सर विज्ञापनों और पीआर के दबाव को इग्नोर किया है। एक्टर ने 19 साल पूरे होने पर नोट शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने 19 साल पहले फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड डेब्यू किया। ऐसा लगता है कि यह तो कल की ही बात है! यह मेरे लिए काफी कुछ सीखने वाला दौर था। हम कितने मासूम और भोले थे। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने मार्किट की मांगों के आगे कभी नहीं झुका। मैंने खुद को एक विज्ञापन और पीआर के जरिए एक ब्रांड के रूप में पहचान नहीं दी।
अभय ने आगे कहा, मैं 19 साल बाद भी यही हूं और अभी भी फिल्मों में काम कर रहा हूं। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। और... मैंने जो फिल्में चुनीं, उससे मैं एक ब्रांड बन गया। मुझे अलग पहचान मिली।
मुझे आज भी एक चीज का अफसोस और पछतावा है कि मेरे पास अपना स्टाइलिस्ट नहीं है। 'मेरी ख्वाहिश है कि मुझे फिल्म के लिए अपना खुद का स्टाइलिस्ट मिल जाए और कोई मुझे बताए कि मेरे साइड बर्न के कारण मैं 70 के दशक के p@orn st@r जैसा दिखता हूं'!
Published on:
05 Mar 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
