27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में 19 साल बिताने के बाद भी Abhay Deol के पास नहीं है ये चीज, जताया अफसोस

Abhay Deol: एक्टर अभय देओल को इंडस्ट्री में 19 साल हो गए हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पास इतने सालों में एक चीज नहीं है जिसका उन्हें काफी अफसोस है...  

2 min read
Google source verification
childhood Picture Of Bobby And Abhay Deol

अभय देओल ने बॉलीवुड में किए 19 साल पूरे

Abhay Deol: अभय देओल ने अपने करियर की शुरूआत साल 2005 में फिल्म 'सोना ना था' से की थी। करीब 20 साल के इस पूरे सफर को एक्टर ने याद किया. उन्होंने एक स्पेशल नोट लिखा। इसमें उन्होंने अपने सफर को शानदार बताया, एक्टर बोले- मैंने कुछ भी अलग नहीं किया पर सब अच्छा रहा है। वहीं, उन्होंने एक चीज के लिए अफसोस भी जताया है...


अभय देओल ने बताया कि उन्होंने अक्सर विज्ञापनों और पीआर के दबाव को इग्नोर किया है। एक्टर ने 19 साल पूरे होने पर नोट शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने 19 साल पहले फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड डेब्यू किया। ऐसा लगता है कि यह तो कल की ही बात है! यह मेरे लिए काफी कुछ सीखने वाला दौर था। हम कितने मासूम और भोले थे। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने मार्किट की मांगों के आगे कभी नहीं झुका। मैंने खुद को एक विज्ञापन और पीआर के जरिए एक ब्रांड के रूप में पहचान नहीं दी।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में शेयर की ये फोटो, बोले- अब मैं बस...

अभय ने आगे कहा, मैं 19 साल बाद भी यही हूं और अभी भी फिल्मों में काम कर रहा हूं। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। और... मैंने जो फिल्में चुनीं, उससे मैं एक ब्रांड बन गया। मुझे अलग पहचान मिली।

मुझे आज भी एक चीज का अफसोस और पछतावा है कि मेरे पास अपना स्टाइलिस्ट नहीं है। 'मेरी ख्वाहिश है कि मुझे फिल्म के लिए अपना खुद का स्टाइलिस्ट मिल जाए और कोई मुझे बताए कि मेरे साइड बर्न के कारण मैं 70 के दशक के p@orn st@r जैसा दिखता हूं'!