6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में शेयर की ये फोटो, बोले- अब मैं बस…

Dharmendra Pic Share: एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ईशा के तलाक के बाद ऐसी हालत हो गई है। उन्होंने सुबह 4 बजे एक फोटो शेयर की है जो देख फैंस डर गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_dharmendra_why_his_fractured_leg_pic_share_after_daughter_esha_deol_divorce_fans_shocked.jpg

धर्मेंद्र ने आधी रात को फोटो की शेयर

Dharmendra Pic Share: धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में सुबह 4 बजे के करीब धर्मेंद्र ने अपनी फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं। धर्मेंद्र के फैंस उनसे उनका हाल चाल पूछने लगे हैं, जानिए पूरा मामला क्या है?

धर्मेंद्र ने शेयर की ये फोटो (Dharmendra Pic Share)
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके बाल पूरे बिखरे हुए हैं उनका हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- वैसे घबराने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा वह ठीक हैं सिर्फ उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र मक्खन के साथ रोटी खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘आधी रात हो गई। नींद नहीं आती। भूख लग जाती है। दोस्तों बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वाद लगती है’।

यह भी पढ़ें: Tripti Dimri का रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन देख घबरा गए थे पैरेंट्स

एक्टर की हालत देख फैंस उनसे उनका हाल-चाल पूछने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘सर आपके पैर को क्या हुआ?’ इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है पर आप सबकी दुआओं से जल्दी तंदुरस्त हो जाऊंगा।’