31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tripti Dimri के पैरेंट्स का इंटीमेट सीन्स पर आया रिएक्शन, Animal देख भड़के, बोले- तुमने पूरी…

Animal Actress Tripti Dimri: एनिमल में तृप्ति डिमरी के बोल्ड और इंटिमेट सीन्स पर उनके माता-पिता का पहला रिएक्शन सामने आ गया है। जिसे देख खुद एक्ट्रेस भी डर गई हैं।

2 min read
Google source verification
tripti_dimri_parents_on_bold_scenes_with_ranbir_kapoor.jpg

तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन्स पर आया उनके पैरेंट्स का रिएक्शन

Tripti Dimri: एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म में अपने बोल्ड और इंटिमेट सीन्स की वजह से काफी सुर्खिां बटोर रही है। जहां एक्ट्रेस को इन सभी सीन करने में कोई एतराज नहीं थी। वहीं, अब उनके पैरेंट्स ने फिल्म देखकर भड़क गए है। उन्होंने जो कहा उसे सुन खुद तृप्ति हैरान रह गई हैं। आईये जानते हैं उनके माता-पिता ने क्या कहा...

...तो ये बोले तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स (Tripti Dimri Parents On Bold Scenes)
तृप्ति डिमरी ने वोग इंडिया से बातचीत में कहा, मेरे माता-पिता ये सीन देखकर थोड़े से हैरान हो गए थे। उनको इस चीज को स्वीकार करने में थोड़ा सा वक्त लगा। इसके बाद उन्होंने कहा हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये सीन देखकर उन्हें नॉर्मल होने में थोड़ा टाइम लगा। उनके पहले रिएक्शन से ही मैं समझ गई थी जैसे मुझे ये सीन नहीं करना चाहिए था।

उन्होंने मुझसे कहा कि तुमको यह सब नहीं करना चाहिए था। माता-पिता के तौर पर हम साफ तौर पर इसको महसूस कर पा रहे हैं। मैं जानती थी कि मेरा रोल छोटा है पर ये मुझे दिलचस्प लगा और अगर हम यही सोचते रहेंगे की दुनिया क्या बोलेगी, तो हम कभी कुछ नहीं कर पाएंगे, फिर मैंने उनसे कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते मैंने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Mannara Chopra के शरीर को देख डरे फैंस, टॉर्चर के निशान आए सामने, फोटो वायरल

तृप्ति ने कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं (Tripti Dimri With Ranbir Kapoor Scenes)
तृप्ति ने बताया, "इस फिल्म के लिए और सीन्स को करने के लिए माता-पिता को करने में काफी मुश्किल से समझाया। एक्ट्रेस ने पैरेंट्स से कहा- 'यह मेरा काम है और जब तक मैं सहज और सुरक्षित हूं। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है। मैं एक एक्ट्रेस हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे 100 प्रतिशत ईमानदार रहना होता है।"