31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mannara Chopra के शरीर को देख डरे फैंस, टॉर्चर के निशान आए सामने, फोटो वायरल

Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन और बिग बॉस की कंटेस्टेंट मन्नारा के शरीर की हालत देख फैंस डर गए हैं मानों किसी ने खूब टॉर्चर किया हो।

less than 1 minute read
Google source verification
mannara_chopra_body_so_scary_bruises_on_hands_legs_torture_photo_viral.jpg

मन्नारा चोपड़ा के शरीर पर दिखे निशान

Mannara Chopra Photo: मन्नारा चोपड़ा ने अपने पैरो और हाथों की फोटो शेयर की है जो काफी चले हुए हैं। इन्हें देख फैंस सहम गए हैं। लोग पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये सच में मन्नारा हैं या कोई और है। पूरे हाथ पैरों की हालत बेहद खराब हो रखी है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने मन्नारा को खूब टॉर्चर किया हो। आईये बताते हैं इसकी वजह...


मन्नारा चोपड़ा ने जो फोटो शेयर की है वह बिग बॉस के घर में मिर्ची टास्क के बाद की है। उन्होंने दिखाया कि उनकी हालत कैसी हो गई थी। उन्हें सच में टॉर्चर किया गया था। तस्वीर में उनके हाथ पैर पहचानना मुश्लिक हो रहा है। ऐसे में उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर ब्रेव सोल मन्नारा (Brave Soul Mannara) ट्रेंड हो रहा है। लोग मन्नारा चोपड़ा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक्ट्रेस का हौसला भी बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 1 मार्च 3 फिल्में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका, जानें शानदार-दमदार मूवी लिस्ट

बता दें, 'बिग बॉस 17' में फिनाले वीक से कुछ दिन पहले टॉर्चर टास्क हुआ था। इसी में घरवालों ने एक-दूसरे पर मिर्च-मसालों से लेकर फोम, स्प्रे, साबुन का पानी और वेक्सिंग तक की थी। ये निशान उसी समय के हैं।