23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ़राह खान के ट्वीट पर बालीवुड एक्टर ने ली चुटकी, कमेंट कर जताई अनोखी डिमांड

फराह खान ( Farah Khan ) ने लॉकडाउन के परेशनियों पर किया ट्वीट अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने कमेंट कर फराह की टांग खिंचाई

2 min read
Google source verification
फराह खान के ट्वीट पर अभिषेक ने किया फनी कमेंट

फराह खान के ट्वीट पर अभिषेक ने किया फनी कमेंट

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों में रहकर कुछ ना कुछ नया कर के अपना टाइम पास कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हो गए हैं।अपनी वीडियोज और थ्रोबैक फ़ोटोज़ को शेयर कर सभी अपने फैंस को काफ़ी एंटरटेन कर रहे हैं। इसी बीच हिंदी सिनेमा जगत की फ़िल्म निर्माता फ़राह खान ( Farah Khan ) ने कुछ समय पहले लॉकडाउन के चलते हो रही परेशनियों को लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट को पढ़ने के बाद एक्टर अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने उनकी सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई करना शुरू कर दिया।

दरअसल, फ़राह ने अपने ट्वीट करते हुए लॉकडाउन की वजह से बाहर आने-जाने से हो रही परेशानियों के बारें में बताया। ट्वीट में फ़राह ने लिखा-'ऐसी महामारी हमें सिखाती है कपड़ों से भरी अलमारी,जब हर किसी को दो बार की ज़रूरत होती है। रात के समय भी नाइटी और दिन के समय भी नाइटी।' ट्वीट पर कमेंट करते हुए अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कमेंट करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने फ़राह की पोस्ट पर चुटकी लेते हुए लिखा-‘अब तुम वर्कआउट करते हुए की वीडियो अपलोड करो!’ दरअसल, कुछ समय पहले फ़राह ने लॉकडाउन के बीच वर्कआउट करते हुए सेलेब्रिटीज़ पर ट्वीट कर जमकर अपना ग़ुस्सा उतारा था। बस मौक़ा देखते ही जूनियर बी ने फ़राह की टांग खिंचाई करना शुरू कर दिया।

फ़राह का ट्वीट और अभिषेक का कमेंट सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड कर रहा है। फ़िल्म निर्माता फ़राह खान और अभिषेक के बीच काफ़ी अच्छा रिश्ता है। दोनों एक साथ कई फ़िल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। बता दें जल्द ही अभिषेक फ़िल्म 'द बिग बुल' ( The Big Bull ) में नज़र आने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये फ़िल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी होने वाली है।