
Hritik Roshan Shared A Picture
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। फिल्मों के साथ-साथ ऋतिक सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहें हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। तस्वीर में ऋतिक के चारों तरफ पानी हैं। मानो जैसे वो समुद्र के बीचों बीच खड़े हो। वहीं दूसरी तस्वीर में वो लूंगी पहने नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ दो और शख्स भी दिखाई दे रहे हैं। जो कि उनके बॉडीगार्ड हैं।
View this post on Instagram. Men at sea. . @iam_sentinel @swapneelhazare . #dowhatmovesyou #keepexploring
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
तस्वीरों में ऋतिक बड़े ही कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। आंखो पर काला चश्मा, और हाथों में सेल्फी स्टिक। ऋतिक की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है- "मैन ऐट सी..." इस तस्वीर में उनकी स्माइल काफी क्यूट लग रही है। उनके फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। बता दें सोशळ मीडिया पर ऋतिक तस्वीरों अपडेट करते रहते हैं साथ ही वो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
View this post on Instagram. Pic courtesy : @iam_sentinel . . Fashion inspiration courtesy : I guess @ranveersingh . .
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिर बारी ऋतिक रोशन 'वार' ( War ) में दिखाई दे रही है। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई थी। फिल्म की कहानी,किरदार और गाने दर्शकों में काफी पसंद आए। वहीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन संग टाइगर श्रॉफ दिखाई दिखाई दिए। बड़े पर्दे पर ये दोनों साथ में पहली नज़र आए। अपकमिंग प्रोजेट्स की बात करें तो जानाकरी के अनुसार ऋतिक हॉलीवुड में एंट्री ले सकते हैं। जी हां ऋतिक को एक हॉलीवुड की सस्थां उनके टेलैंट को देखते हुए उनकी मदद करेगी।
Published on:
03 Mar 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
