23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 दशक के इस मशहूर एक्टर को परिवार से मिला धोखा,’पागलखाने में गुजार रहा है जिंदगी

एक्टर की फैमिली नहीं चाहती थी ऋषि करें अपने खोए हुए दोस्त की तलाश बॉलीवुड का यह एक्टर पागलखाने में है

3 min read
Google source verification
rajkiran.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर स्टार्स अपने समय के साथ चमकता है और मशहूर हो जाता है। वो अपने खास अभिनय से हर लोगों की पहली पसंद बनकर उभरता है उन्हीं में से एक है राजकिरण। आज लोग भले ही इन्हें भूल चुके हो पर एक समय इनका बॉलीवुड की एक इंडस्ट्री में राज हुआ करता था। लेकिन आज वो अपने नाम को पाने के लिये मोहताज है। फिल्म 'कर्ज', 'घर हो तो ऐसा', 'तेरी मेहरनबानियां', 'बसेरा', 'बुलंदी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके राज किरण (Raj Kiran) की जिंदगी में ऐसे उतार चढ़ाव आए है कि लोग सुनकर हैरान हो जाएंगे। उनकी एक्टिंग के फैन रहे लोग आज भी उनकी तलाश करते हैं। यहां तक की उनकी मौत से जुड़ी खबरें भी खोजी जाती हैं

B'day Spcl: बस कंडक्टर से महानायक बने रजनीकांत, इन वजहों से छह दशकों से हिट है यह स्टार


आखिरी बार उन्हें 1994 में मूवी ‘वारिस’ और शेखर सुमन के एक सीरियल ‘रिपोर्टर’ में देखा गया था। 2003 से वे लापता हो गए। जब उनके खास रहे दोस्त ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) को राज किरण की मौत के बारे में खबर लगी,उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। तब उन्होंने उन्हें ढूंढने का फैसला लिया।

बताया जाता है कि राजकिरण (Raj Kiran) के परिवार वालों ने उनका साथ छोड़ दिया है। और वो परिवार से दूर रहकर एक मेंटल हास्पिटल में रहकर अपना गुजारा कर रहे है। वह इन दिनों दिमागी रूप से अशक्त लोगों के लिए बनाए घर में रहते हैं और अपना खर्च खुद उठा रहे हैं। राज किरण (Raj Kiran) के बारे में कोई ज्यादा जानकारी ना मिलने के कारण भारत में उनके फैंस उन्हें कई साल से लापता समझते हैं
बताया जाता है कि जब ऋषि कपूर ने उनके भाई गोविंद मेहतानी से उनके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि राज पिछले दस साल से अमेरिका के अटलांटा में एक पागलखाने में भर्ती है। उन्होंने बताया कि राज किरण (Raj Kiran) को उनके परिवार ने धोखा दिया था, तब से वे डिप्रेशन में चले गए और अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। वहीं दीप्ति नवल(Deepti Naval) ने उन्हें अमेरिका में टैक्सी चलाते हुए देखा था।

Chhapaak: ट्रेलर लॉन्च में बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं दीपिका, कहा-करना पड़ेगा बदलाव

वहीं दूसरी ओर राजकिरण की पत्नी रूपा और बेटी ऋषिका का कहना है कि ऋषि के दावे में सच्चाई नहीं है। ऋषिका के मुताबिक उनके पिता 9 साल से गुमशुदा हैं। उनकी तलाश पुलिस और प्राइवेट डिटेक्टिव कर रहे हैं। राज किरण टीवी पर आखिरी बार शेखर सुमन के सीरियल रिपोर्टर 1994 में नजर आए थे।
राज किरण जब तक फिल्मों में थे, सभी ने पूछा, स्वागत किया, लेकिन जब फिल्मों से नाता टूटा तो इंडस्ट्री के लोगों ने भी राज किरण को अपनी जिंदगी से निकाल फेंका, ठीक वैसे ही जैसे कोई दूध से मक्खी निकालकर फेंक देता है। कई लोगों की मानें तो बेशक राज किरण ने फिल्में छोड़ दी थीं लेकिन उनके पास अच्छा-खासा पैसा था, पर डिप्रेशन और पागलपन के चलते उनका सारा पैसा खत्म हो गया।बेहद दुख की बात है कि 70 और 80 के दशक का ये सुपरस्टार ऐसे भुला दिया गया लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी फिल्में देख उन्हें याद करते हैं।