2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर ने फिल्म में लिए ‘पांच-दस’ नहीं बल्कि 31 किलो घटाया वजन, जल्द इस मूवी में आएंगे नजर

Prithviraj Sukumaran: साउथ फिल्म मेकर और एक्टर ने अपनी फिल्म के लिए 31 किलो वजन घटाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 09, 2024

prithviraj_sukumaran.jpg

Prithviraj Sukumaran

The Goat Life Movie: अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर अभिनेता और अभिनेत्रियां शारीरिक परिवर्तन करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल काम वजन घटाना होता है। साउथ फिल्म मेकर और एक्टर ‘पृथ्वीराज सुकुमारन’ ने ठीक ऐसा ही काम किया है। उन्होंने हालही में अपनी एक बयान में बताया कि फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए उन्होंने ‘पांच-दस’ नहीं बल्कि 31 किलो वजन घटाया है।

एक्टर-फिल्म मेकर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने 'द गोट लाइफ' में अपने शारीरिक परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की। फिल्‍म को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उन्हें भारी शारीरिक परिवर्तन से गुजरना होगा। उन्होंने इसके लिए काफी वजन कम किया था।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की 45000000 रुपए वाली लग्जरी कार देख लोगों का ठनका माथा, कहा- ‘… मूवी का पैसा है’

यह फिल्म बेन्यामिन के उपन्यास पर आधारित है और यह केरल के एक अप्रवासी मजदूर नजीब की सच्ची कहानी बताती है, जिसे मध्य पूर्वी देश में एक गोट फार्म में गुलामी के लिए मजबूर किया गया था।
बता दें फिल्म की शूटिंग केरल, जॉर्डन और अल्जीरिया में की गई, पृथ्वीराज को शूटिंग के केरल भाग के लिए अपना वजन पहले बढ़ाना पड़ा। लेकिन फिल्‍म के अगले भाग के लिए उन्‍हें अपना वजन 31 किलो तक कम करना पड़ा। फिल्म 'द गोट लाइफ' का निर्देशन ब्लेसी ने किया है।
पृथ्वीराज की अगली फिल्म, निर्माता अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जिसमें वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।