2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ ईद पर नहीं होगी रिलीज, सामने आई वजह

Bade Miyan Chote Miyan and Maidaan Postponed: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैदान' ईद पर नहीं रिलीज होगी ….  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 08, 2024

bade_miyan_chote_miyan_and_maidaan_release_date_postponed_updates.jpg

Bade Miyan Chote Miyan and Maidaan Release Date Postponed Updates News

Bade Miyan Chote Miyan and Maidaan Release Date Postponed: पूजा एंटरटेनमेंट की आगामी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' पर ग्रहण लग गया है। खबरों की मानें तो दोनों ही मच अवेटेड फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी गई है। इसके पीछे क्या कारण है? फिल्म मेकर्स ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।


बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की मैदान 10 अप्रैल को ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स ने ईद की वजह से दोनों फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ा दी है। इसके पीछे का कारण पहले ईद का चांद 10 अप्रैल की रात को दिखने वाला था और 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाना था। लेकिन अब ईद का चांद 10 की बजाए 9 अप्रैल की ही रात को दिखेगा ऐसे में सभी लोग 10 अप्रैल को ईद मनाएंगे।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की 45000000 रुपए वाली लग्जरी कार देख लोगों का ठनका माथा, कहा- ‘… मूवी का पैसा है’


ईद की छुट्टी के बिना दो बड़ी फिल्मों को एक साथ रिलीज करना घाटे का सौदा होगा। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म मेकर्स को डर है कि दोनों ही फिल्में बड़े पर्दे पर ग्रैंड ओपनिंग नहीं कर सकेंगी। नतीजतन मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।


'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अहम भूमिकाओं में हैं। अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्‍म वाशु भगनानी दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट्स नहीं दी है।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi