scriptसंजय दत्त ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आजमाया हाथ, इस घटना ने फेरा पानी | Patrika News
बॉलीवुड

संजय दत्त ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी आजमाया हाथ, इस घटना ने फेरा पानी

5 Photos
6 years ago
1/5

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का जन्म मुंबई में 29 जुलाई, 1959 को हुआ था। संजय दत्त का पूरा नाम संजय बलराज दत्त है। उनके माता-पिता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस थे।

2/5

संजय दत्त को उनके उपनाम संजू बाबा, मुन्ना भाई कहकर भी पुकारा जाता है। वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ, फिल्म निर्माता, हास्य अभिनेता, दूरदर्शन प्रस्तोता भी हैं। वह लगभग सभी तरह की फिल्मों एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, और रोमांस मूवीज में काम कर चुके हैं।

3/5

वह अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके थे। लेकिन वह साल 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट के कारण खास विवादों में रहे। इसके कारण उन्हें कई बार जेल के भी चक्कर काटने पड़े थे। इस वजह से उनका राजनीतिक कॅरियर आगे नहीं बढ़ पाया। उन पर आरोप था कि उस दौरान उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए गैर कानूनी तरीके से अपने पास हथियार रखे थे।

4/5

संजय दत्त के चलने के अंदाज के आज भी लोग दीवाने हैं। उन्होंने ने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत पिता की फिल्म 'रेशमा और शेरा' से बाल कलाकार के रुप में की थी।

5/5

हाल ही में संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें उनके जीवन के सभी उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। बता दें इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है। साथ ही अभिनेता रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की है। गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.