
Bollywood Actor Shahrukh Khan Stunt Video Goes Viral On Internet
नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शूटिंग सेट से आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सामने आती ही रहती है। हाल ही में खबरें सामने आई थी कि फिल्म के सेट पर झगड़ा भी हो गया था। वहीं अब किंग खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। वीडियो में शाहरुख हवा में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से शाहरुख खान की वायरल हो रही वीडियो को उनकी ही प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिल' ( Red Chill ) ने अपने अंकाउट से शेयर की है। वीडियो में शाहरुख हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्टंट के दौरान अभिनेता ने येलो कलर का पायजमा और वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी है। वह काफी ऊंचाई से नीचे की ओर गिरते हैं और झट से ऊपर की ओर आ जाते हैं। उनका यह स्टंट देख सभी की सांस थम सी गई हैं। इस वीडियो पर अब तक 25 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं।
वैसे आपको बता दें सीन देखने के बाद लगता है कि यह सीन फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का है। फिल्म के एंड में शाहरुख को फाइट करते हुए देखा गया था। वैसे आपको बता दें एक बार से बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone e ) और शाहरुख खान साथ में धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म पठान में दीपिका भी नज़र आने वाली हैं। जिसे लेकर फैंस में अभी से काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस फिल्म में काम करने को लेकर दीपिका की फीस ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं।
Published on:
29 Jan 2021 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
