28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन जांबाज एक्टर्स के आगे दर्द भी हारा, घायल होने पर भी पूरी की शूटिंग, किसी का टूटा पैर तो किसी को…

कई बार एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट भी लग जाती है। लेकिन ये चोट उनके आत्मविश्वास को कम नहीं कर पाती

3 min read
Google source verification
Ranveer and Akshay

Ranveer and Akshay

एक्टर्स जब किसी फिल्म की शूटिंग करते हैं तो वह उसमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। कुछ एक्टर्स फिल्मों में स्टंट भी खुद ही करते हैं। जैसे कि धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि। कई बार एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट भी लग जाती है। लेकिन ये चोट उनके आत्मविश्वास को कम नहीं कर पाती। कई बार चोट लगने के बाद भी वे शूटिंग जारी रखते हैं। तो जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जिनकी फिल्में आगामी दिनों में रिलीज होने वाली हैं। उन्होंने चोटिल होने के बावजूद भी अपनी इन फिल्मों की शूटिंग जारी रखी।

रणवीर सिंह:
रणवीर सिंह इन दिनों 'गली बॉय' को लेकर चर्चा में हैं। आज वेलेंटाइन डे पर उनकी यह फिल्म रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रणवीर जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक फुटबॉल मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। उनको डॉक्टर्स ने एक महीना आराम करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी चोट को नजरअंदाज करते हुए फिल्म की शूटिंग जारी रखी ताकि फिल्म तय समय पर पूरी हो सके।

अक्षय कुमार:
सभी जानते हैं कि अक्ष्रय कुमार फिल्मों में ज्यादातर स्टंट खुद ही करते हैं। अक्षय जब फिल्म 'केसरी' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन कर रहे थे तो वे चोटिल हो गए थे। क्लामैक्स का एक एक्शन सीन शूट करते वक्त उनके जबड़े में चोट लग गई थी। उन्हें चिकित्सकों ने पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने आराम करने की बजाय फिल्म की शूटिंग पूरी करके ही दम लिया।

रणबीर कपूर:
रणबीर कपूर एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच के दौरान घायल हो गए थे। उनके दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। उसी वक्त वे अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी शुरू करने वाले थे। उन्हें चिकित्सकों ने उस स्थिति में शूटिंग ना करने की सलाह दी। लेकिन दर्द की परवाह ना करते हुए उन्होंने शूटिंग करने का फैसला लिया।

आलिया भट्ट:
अभिनेत्री आलिया भट्ट बुल्गारिया में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं। उस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। उस वक्त उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उन तस्वीरों में वह चोटिल नजर आ रही थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही आलिया अपने अगले एक्शन सीन की शूटिंग के लिए तैयार थीं।

गुलशन देवैया
अभिनेता गुलशन देवैया अपनी आगामी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' में खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे। लेकिन जब उनको यह फिल्म आॅफर हुई थी तो उनके घुटने का आॅपरेशन हुआ था। डॉक्टर्स ने उन्हें एक साल तक शूटिंग ना करने की सलाह दी थी। दर्द और चोट की परवाह ना करते हुए गुलशन ने सर्जरी के तीन महीने बाद ही शूटिंग शुरू कर दी। गुलशन इस फिल्म में मार्शल आर्ट्स करते नजर आएंगे।

कार्तिक आर्यन:
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लुका—छिपी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक गाने की शूटिंग के दौरान कार्तिक की मांसपेशियों में जबरदस्त खिंचाव आ गया था। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें स्पेशल डाइट पर रखा था। यहां तक की उन्हें पानी पीने तक की इजाजत नहीं थी। हालांकि उन्होंने दर्द की परवाह ना करते हुए कुछ घंटे बाद ही गाने की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी।