
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के ऊपर आ पड़ी है बड़ी आफत, मुश्किलों में फंसती नजर आ रही अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर की जिला एवं सत्र न्यायालय से समन जारी हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर आरोप लगा है कि एक फिल्म बनाने के लिए उन्होंने इंदौर की एक महिला से 10 लाख रुपये मदद के रूप में उधार लिए थे। इसके एवज में उन्होंने जमानत के तौर पर 10 लाख का चेक दिया था। महिला ने यह आरोप लगाया है कि जब उनसे पैसे मांगे गए तो अमीषा ने आनाकानी करने लगीं। वहीं, उनके द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस हो गया। जिस पर नाराज महिला ने कोर्ट की शरण ली। वहीं, अब कोर्ट ने अमीषा पटेल को इस मामले में अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने को कहा है।
इंदौर की रहने वाली निशा छीपा ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के लिए 10 लाख रुपये मदद के रूप में लिए थे। साथ ही अमीषा ने जमानत के तौर पर 10 लाख का चेक
24 अप्रैल 2019 की तारीख का दिया था तय तारीख के बाद निशा ने यह चैक अपने इंदौर स्थित बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया। महिला का कहना है कि रुपये वापसी की मांग पर अमीषा ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। वहीं, अमीषा पटेल द्वारा दिया गया चेक बैंक में बाउंस हो गया। इसी के चलते महिला ने न्यायालय की शरण ली। इस मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर अमीषा पटेल को जवाब पेश करने को कहा है। कोर्ट ने अगले साल 27 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है। वहीं, अगर अमीषा पटेल इस तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होती हैं तो, उनके खिलाफ वारंट जारी होगा।
Published on:
30 Nov 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
