
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन में ढील देते ही कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पूरा देश कोरोना (Coronavirus) के कहर से कराह रहा है। जब पूरा देश इससे परेशान है तो ज़ाहिर है इससे बॉलीवुड (Bollywood) कैसे अछूता रह सकता है। वैसे तो बॉलीवुड में कई लोगों के इंफेक्टेड होने की खबरें आईं और खुश-खबरी भी मिली कि लोगों ने कोरोना को मात दिया, लेकिन हालही में एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के घर से बैड न्यूज़ आई कि कोरोना वायरस ने उनके घर पर घुसपैठ कर लिया है, दरअसल अमृता अरोड़ा के ससुर (Amrita Arora Father In Law Tests Positive For COVID 19) को कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाया गया, इस खबर के आने के बाद तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, अफवाहों को देखते हुए मजबूरन एक्ट्रेस अमृता ने खुद सामने आकर पूरी जानकारी देनी पड़ी। अमृता अरोड़ा ने फैंन्स को बताया कि उनके ससुर की हालत अब कैसी हैं, और वो इस वायरस की चपेट में आखिर कैसे आए।
View this post on InstagramHappy birthday darling @dollysidhwani! We celebrate virtually with you under lock down ❤️🍷
A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on
अमृता अरोड़ा (amrita arora) की माने तो उनके ससुर की हालत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अब काफी बेहतर है। एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस के बाद अमृता अरोड़ा के परिवार के साथ-साथ उनके घर के कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया हैं। अमृता अरोड़ा ने यह भी बताया कि उनके ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से आराम कर रहे हैं और वो तेजी से रिकवर भी कर रहें हैं, उम्मीद है कि जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगे।
जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक अमृता (Malaika Arora sister Amrita Arora Dad In Law Tests Positive For COVID 19) ने अपने ससुर के कोरोना संक्रमित होने के पीछे का संभावित कारण भी बताया है, अमृता ने कहा है कि- ‘उन्हें ये संक्रमण एक नर्स के संपर्क में आने से हुआ, संक्रमण का पता लगते ही उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सभी ने तब राहत की सांस ली जब उनकी हालत में सुधार देखने को मिला।‘ उन्होंने कहा कि ‘हम सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।‘
Updated on:
13 Jun 2020 02:26 pm
Published on:
13 Jun 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
