
Bye Bye 2020 : एक्ट्रेसेस ने इस अंदाज में साल के आखिरी दिन को कहा अलविदा
मुंबई। साल 2020 का आखिरी दिन सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दिल की बात कई सेलेब्स ने कही। जाते साल को नमस्ते और नए साल को सलाम करने वाली पोस्ट्स से सोशल मीडिया रंगा हुआ नजर आया। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ), सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) , मल्लिका शेरावत ( Mallika Sherawat ) , मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) , सोनल चौहान ( Sonal Chauhan ) व अन्य ने कई फोटोज शेयर कर 2020 को अलविदा कहा।
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉथरोब में कुर्सी पर बैठे की फोटो शेयर कर लिखा,'सोच रही हू 2021 कैसा होगा? मेरी उम्मीदें ज्यादा हैं! आपका कैसा होगा? बॉय-बॉय 2020!' इस पोस्ट पर नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने रिप्लाई किया,'ये और अधिक सुंदर होगा माई लव'। नेहा के भाई टॉनी कक्कड़ ने लिखा,'नेहू,उम्मीदों से कहीं ज्यादा। अद्भूत रूप से सुंदर।'
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने डेनिम शॉर्ट् और वाइट क्रॉप टॉप में फोटो शेयर कर कहा 2020 के लिए मैं अपनी आंखें बंद कर रही हूं। एक्ट्रेस ने ऐसे ही दो फोटोज शेयर किए।
मल्लिका शेरावत ने येलो टू-पीस में 2020 को अलविदा कहा। कैप्शन में लिखा,'श्रेष्ठ अभी भी आन बाकी है। बॉय-बॉय 2020।' मलाइका अरोड़ा ने पूल में अटखेलियां करते हुए फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा,'येप्पी गुडबॉय 2020... मैं प्रार्थना और उम्मीद करती हूं कि 2021 शानदार हो। हैप्पी न्यू ईयर।'
सोनाक्षी सिन्हा ने प्रकृति की गोद में बैठे हुए फोटोज शेयर कीं। उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा,'साल का अंतिम दिन। बॉय-बॉय 2020।'
टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी थ्रौबेक फोटोज से जाते साल को बॉय कहा। साथ ही एक लेटेस्ट फोटोज शेयर कर फैंस से पूछा कि क्या वह 2021 के लिए तैयार लग रही हैं।
Published on:
31 Dec 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
