
kangana ranaut
बॉलीवुड में कंगना रनौत ऐसी पहली अभिनेत्री है जिसे सीआरपीएफ कमांडो की सुरक्षा मिल रही है। अभिनेत्री कुबरा सैत ने कंगना को मिल रही सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा सिर्फ जांच रही हूं क्या यह मेरे टेक्स में से जा रहा है।
कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। उनकी सुरक्षा में करीब 10 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि कंगना बॉलीवुड की ऐसी पहली कलाकार है जिन्हें सीआरपीएफ कमांडो की सुरक्षा मिल रही है। इस बात पर बालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुबरा सैत ने ट्वीट किया है। कंगना रनौत को लेकर कुबरा का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। ट्वीट में लिखा है। ***** सिर्फ जांच रही हूं, क्या यह मेरे टैक्स में से जा रहा है।"
आपको बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें इस सुरक्षा के लिए सरकार को कुछ भुगतान करना होगा या नहीं.। जानकारी के अनुसार उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। जिसके तहत 10 सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जो शिफ्ट के हिसाब से हर समय तैनात होंगे। कंगना को हिमाचल प्रदेश की बेटी बताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो जारी कर सुरक्षा प्रदान करने के फैसले का स्वागत किया है।
Published on:
08 Sept 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
