28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकल अस्पताल में 88 साल की एक्ट्रेस निम्मी ने ली अंतिम सांस, सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

88 साल की उम्र में अभिनेत्री निम्मी ( Nimmi ) ने कहा दुनिया को अलविदा फिल्म 'बरसात' ( Barsaat ) से किया था फिल्मी जगत में डेब्यू सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने दी श्रद्धाजंलि

less than 1 minute read
Google source verification
अभिनेत्री निम्मी का हुआ निधन

अभिनेत्री निम्मी का हुआ निधन

नई दिल्ली।। बुधवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री नवाब बानो ( Nawab Banoo ) उर्फ़ निम्मी ( Nimmi ) का निधन हो गाया है। 88 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित सरला नर्सिंग होम में आखरी सांस ली। खबरों के मुताबिक वो काफी समय से बीमार चल रही थी। उनकी निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) ने श्रद्धाजंली देते हुए लिखा-'भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। थैंक्यू निम्मी आंटी बॉबी के प्रीमियर पर शुभकामनाएं और अपना प्यार देने के लिए। आप राज कपूर के परिवार का एक अहम हिस्सा रही हो। बरसात आपकी पहली फिल्म थी अल्लाह आपकी आत्मा को जन्नत नसीब करें। आमीन।'

दिव्या दत्ता ( Divya Dutta ) ने भी निम्मी को याद करते हुए लिखा- “आपकी आत्मा को शांति मिले निम्मी जी। आप अपनी मुस्कुराहट और जादूभरी निगाहों से पर्दें पर आग लगा देती थीं। ‘अमर’, ‘उड़ान खटोला’, ‘आन’ आपकी कुछ यादागार फिल्में हैं।“

निर्देशक महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt ) ने निम्मी के देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है- आप अपनी इच्छा से अपने दिल को जीत सकते हैं, लेकिन अंत में मौत से धोखा खा जाते हैं। अलविदा निम्मी। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस निम्मी का 88 की उम्र में देहांत हो गया। “

एक्टर और डांसर जावेद जाफरी ( Jaaved Jaaferi ) ने निम्मी को श्रद्धाजंलि देते हुए एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में वो भी निम्मी संग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मैसेज देते हुए लिखा है- “कुछ साल पहले मुझे चार क्लासिक बॉलीवुड ब्यूटीज के साथ फ्रेम साझा करने का मौका मिला था। बाएं से अर्जा, निम्मी, कुमकुम, अमीता। निम्मी आंटी के निधन पर इसकी याद आ गई।“