
rani mukherjee
बॅालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर है की रानी मुखर्जी को उनके जुहू स्थित बंगले कृष्णाराम में अवैध तरीके से निर्माण करने के कारण बीएमसी का नोटिस भेजा गया है।
A post shared by 💘 Rani Mukherjee Chopra 👸🏾 (@ranimukherjeefp) on
दरअसल रानी को अपने बंगले कृष्णाराम में बदलाव कराने के लिए इनिशियल सर्टिफिकेट दिया गया था। लेकिन ये सर्टिफिकेट सिर्फ नवंबर 2015 तक वैध था। सुनने में आया है की कुछ कार्यकर्ताओं ने रानी पर सर्टिफिकेट के समय सीमा खत्म होने के बाद भी बंगले में काम जारी रखने का आरोप लगाया है।
एक खबर के अनुसार 30 अगस्त को पुलिस तहकीकात हेतु रानी मुखर्जी के घर जाएगी। एक ऑफिसर ने मिडडे को बताया की,- के-वॉर्ड ऑफिस को शिकायत मिली है कि बंगले में बीएमसी के बिल्डिंग प्रपोजल डिपार्टमेंट को प्रस्तुत की प्लैन्स का उल्लंघन कर गलत तरीके से घर में निर्माण किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था। जब अधिकारी इस मामले में उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें इजाजत नहीं दी गई।
Updated on:
26 Aug 2017 02:04 pm
Published on:
26 Aug 2017 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
