28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डायरेक्टर के नाम से इस अभिनेत्री को Whatsapp नंबर पर मिल रहे हैं ऐसे अश्लील मैसेज

दरअसल, कोई शख्स उन्हें अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Ruhi singh

Ruhi singh

बॉलीवुड अभिनेत्री रूही सिंह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। लेकिन इस बार वे किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, कोई शख्स उन्हें अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। वह शख्स अभिनेत्री को एक मशहूर डायरेक्टर के नाम से ये व्हाट्सएप पर मैसेज कर रहा है। पहले तो रूही को लगा कि यह कोई उनका फैन होगा। लेकिन बाद में मामला तब गंभीर हो गया जब उस शख्स ने अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी दे दी। दरअसल, वह शख्स मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के नाम से रूही को मैसेज कर रहा है।

रूही ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए बताया, 'मैं अनुराग को जानती हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह वह यह शख्स नहीं है। मैंने इस शख्स के बारे में अनुराग से भी बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि मुझे उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। मैंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।'

रूही ने कहा कि उनको वह व्यक्ति अलग—अलग नंबरों से मैसेज कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह लगातार नंबरों को ब्लॉक कर रही थीं। साथ ही अभिनेत्री ने उस शख्स को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि वह साइबर सेल से है और वह खुद को जेल भेजना चाहता है। अभिनेत्री ने बताया कि वह उन्हें हर दिन पता और मिलने का समय भेजता था।

रूही ने बताया कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उस व्यक्ति को इस बात तक की जानकारी होती है कि वह किसके साथ हैंग ऑउट कर रही हैं। वह उन लोगों के नाम भी लेता था।