30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायरा बानो देर रात हुई इमोशनल, दिलीप कुमार के लिए फैन्स से मांगी मदद

बीती रात को दिलीप कुमार के उकाउंट से एक इमोशनल संदेश लिखा।  

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 13, 2018

dilip kumar

dilip kumar

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की एक्टिंग के उनके फैन्स आज भी कायल हैं। उनकी तबियत की बात करें तो अब पहले से उनकी तबियत काफी बेहतर है। वहीं बीते कुछ समय पहले वो काफी बीमार चल रहे थे। बता दें कि बीती रात को दिलीप कुमार के उकाउंट से एक इमोशनल संदेश लिखा।

देर सार ट्विटर पर लिया ये मैसेज:
दिलीप कुमार की पत्नी और अपने जमाने की खूबसूरत अदाकार सायरा बानो ने बीती रात ही दिलीप कुमार के अकाउंट से एक इमोशनल संदेश लिखा। उन्होंने मैसेज में लिखा — 'अल्लाह उन पर आप की दुआएं बनाए रखें। कृपया आप सभी मेरे कोहिनूर के स्वास्थ्य के लिए कामना करें। जैसे हम आपको अपनी दुआओं में शामिल करते है आप भी हमारे लिए प्रार्थना जरुर करिएगा।'

अपने इमोशन को ट्वीट के जरिए किया बयां:
सायरा बानो किस कद्र दिलीप कुमार से प्यार करती हैं इस बात का अंदाज इस ट्वीट के जरिए लगाया जा सकता है। उन्होंने जिस कद्र ये इमोशल मैसेज लिखा उनकी स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है। वहीं वह कहीं भी दिलीप साहब के बिना कही भी अकेले नहीं जाती है लेकिन बीते दिनों ही जब उन्हें एक इवेंट में जाना था। जब वहां पर वह दिलीप साहब के बिना गई तो उन्होंने उन्हें काफी मिस किया।

पाकिस्तान में जन्में दिलीप कुमार:
दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान में साल 1922 में हुआ था। वहीं अगर उनके फिल्मी कॅरियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'ज्वार भाटा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद से उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा।

सोशल मीडिया पर उड़ा प्रियंका की ड्रेसेस का मजाक, फूलदान से लेकर मिर्ची तक से हुई तुलना

एक बार फिर सुहाना का दिखा स्टनिंग लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर

प्रियंका के न्यूयॉर्क वाले घर की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने, क्या शादी के बाद वहां होगी शिफ्ट?

‘दस का दम‘ में सलमान के साथ दिखेगा साउथ का ये सुपरस्टार, करता है तमिल के बिग बॉस को होस्ट